सूरजपुर

एक होकर संगठन को मजबूती प्रदान करना है और हक के लिए लडऩा है
24-Sep-2021 7:54 PM
  एक होकर संगठन को मजबूती प्रदान करना  है और हक के लिए लडऩा है

  राशन विक्रेता संघ के जिला इकाई की बैठक आयोजित    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 24 सितंबर। सूरजपुर जिला मुख्यालय स्थित गायत्री मंदिर परिसर में छत्तीसगढ़ राशन विक्रेता संघ के जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश स्तर के दो दर्जन से भी ज्यादा पदाधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक संगठन को एकजुटता दिलाने व राशन विक्रेताओं को हो रहे परेशानियों सहित विभिन्न विषयों को लेकर रखा गया था।

बैठक को संबोधित करते हुए राशन विक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामदेव सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के राशन विक्रेता अपने कार्य का निष्पादन काफी बेहतर तरीके से कर रहे हैं, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। परंतु आप सभी के द्वारा किया जा रहा यह कार्य छत्तीसगढ़ सरकार को नहीं दिख रहा है, तभी तो आय दिन राशन दुकानों को छीना जा रहा है और दुकानदारों को बेवजह परेशान किया जा रहा है, यहां तक कि बीते वर्ष कोरोनाकाल के दौरान जब सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित थे, उस वक्त हम सभी मिलकर अपने जान की परवाह किये बिना नि:शुल्क राशन वितरण का कार्य कर रहे थे , पर शासन द्वारा किसी भी राशन विक्रेताओं  का सम्मान नहीं किया गया और न ही उनकी किसी प्रकार से हौसलाअफजाई की गई, बल्कि शासन व प्रशासन के लोग राशन विक्रेताओं को हमेशा गलत साबित करने में लगे रहते हैं।

संघ के प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे ने कहा कि आप सभी को एक होकर संगठन को मजबूती प्रदान करना है और अपने हक के लिए लडऩा है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की पीडीएस योजना पूरे देश में एक रोल मॉडल है और हमारे प्रदेश में संचालित इस योजना को ही देखकर अन्य राज्यों में भी इसका क्रियान्वयन किया जा रहा है, परन्तु यह बहुत बड़ी विडंबना है कि अन्य प्रदेशों की अपेक्षा हमारे प्रदेश में राशन विक्रेताओं का कमीशन इतना कम है कि उस कमीशन से विक्रेताओं का परिवार भी ठीक ढंग से नहीं चल सकता।  उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम अपनी मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय एक बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसके लिए आप सभी अपने संगठन को मिल कर मजबूती प्रदान करें।

 इस बैठक को राशन विक्रेता संघ के प्रदेश सचिव युवराज साहू व महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मनिया उईके व प्रदेश सलाहकार विजय राठौर ने भी संबोधित किया और सभी से संघ को मजबूती प्रदान करने की अपील की। बैठक का संचालन राशन विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष राकेश पाठक ने किया।

इस दौरान कमलेश जैन, कृष्णा पटेल, संतोष मलैया, ओम प्रकाश साहू,लाला राम कोशले, संम्पत सिंह, सुरेंद्र साहू,कपुरचंद्र गुप्ता, नधिर पैकरा, नरेश ठाकुर, आलमसाय राजवाड़े,उदय यादव, मोहरलाल जायसवाल , दुर्गावती साहू, कौशिल्या मिंज, सुधीर सिंह, जाबिर हुसैन, निर्मल पैकरा, संजय सिंह ,बंसी,रामकुमार यादव सहित काफी संख्या में राशन विक्रेता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news