बलौदा बाजार

आने-जाने के लिए डिवाइडरों को कई जगह कटवाया, हादसे बढ़े, रोज 5-7 लोग हो रहे घायल
24-Sep-2021 8:03 PM
आने-जाने के लिए डिवाइडरों को कई जगह कटवाया, हादसे बढ़े, रोज 5-7 लोग हो रहे घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 सितंबर। 
डिवाइडर के 20-20 मीटर दूरी पर बने रास्ता छोडऩे के कारण अचानक वाहनों के बीच भिड़ंत हो रही है। रोज 5 से 7 लोग घायल हो रहे है। साढ़े तीन किलोमीटर के मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडर में 5 चौराहों के अलावा 20 से अधिक जगहों पर काटे गए डिवाइडर दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं।

नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि चौराहों को छोडक़र पूरे मार्ग पर सीमेंट संयंत्रों के सहयोग से डिवाइडर बनाए जा रहे थे मगर कुछ जगहों पर मुख्य मार्ग पर पडऩे वाले पेट्रोल पंप संचालकों, कॉलोनाइजरों व दुकानदारों ने आने-जाने के लिए डिवाइडर को काट दिया है तो कुछ जगहों पर शहर के पार्षदों व जनप्रतिनिधियों के कहने पर डिवाइडर को हटाए गए हैं। 

इस मामले में कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है न कि अन्य बातें। मुख्य मार्ग पर कुछ स्थानों पर डिवाइडर को काटकर बनाए गए रास्ते को सुधारने के लिए पालिका प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं।

शहर के मुख्य मार्ग पर इस साल 8 महीने में 5 की हुई मौत
डिवाइडर को काटकर बनाए गए रास्ता मुख्य मार्ग पर रोज 8 से 10 हादसों का कारण बन रहा है। सिटी कोतवाली थाने में मुख्य मार्ग पर पिछले 8 महीनों में हुई दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत और 8 लोगों के घायल होने की जानकारी दर्ज है, मगर हकीकत में इस मार्ग पर रोज 5 से 7 लोग घायल हो रहे हैं। 

पिछले सप्ताह बुधवार को गार्डन चौक पर टर्निंग के समय बाइक सवार बलराम निर्मलकर (40) शुक्लाभाठा निवासी की मौत कार की टक्कर से हो गई। वहीं सोमवार को कोर्ट के समीप ही बने कट के पास साइड बदल रहे बाइक की भिड़ंत दूसरे साइड से आ रही बाइक से हो गई। कुछ माह पहले ही इसी पेट्रोल पंप के सामने बने कट से अचानक आई कार की चपेट में आने से राहुल गोविंदानी की जान गई थी। 13 अगस्त को ईश्वर आडिल नाम के 30 वर्षीय युवक की मौत भी इसी मार्ग पर हुई थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news