सुकमा

लखमा के प्रयासों से ग्रामीणों को मिल रहा लाभ
24-Sep-2021 8:07 PM
लखमा के प्रयासों से ग्रामीणों को मिल रहा लाभ

समेली में आयोजित सुविधा शिविर में सैकड़ों हुए शामिल  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 24 सितंबर।
ग्राम पंचायत समेली, जिला दंतेवाड़ा में आयोजित सुविधा शिविर में भारी संख्या में कामाराम, कोंडासांवली, गुमोड़ी, तारलागुड़ा, मिलमपल्ली और ताड़मेटला के ग्रामीण पहुंचे। उनके चेहरे पर खुशी और संतोष साफ तौर पर झलक रही थी। आखिर उन्हें आधार, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और पेंशन जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ पहली बार मिला। भारी संख्या में महिला, पुरुष और युवा शिविर में पहुंचकर अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं। 

इन्ही ग्रामीणों की बीच कोंडासांवली के रितेश माड़वी ने भी अपना राशन कार्ड बनवाने पहुंचा था। यह वही युवा है जो कोंडासांवली में कैंप स्थापना को लेकर विरोध प्रदर्शन करने जिला मुख्यालय आया था, जिसे कलेक्टर विनीत नंदनवार ने उपहार स्वरूप अपनी कलम भेंट की थी। रितेश ने कहा कि कलेक्टर श्री नंदनवार ने मुझे उस वक्त आश्वाशन दिया था  कि जल्द ही उसके ग्राम वासियों को मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। आज सुविधा शिविर आयोजित कर उन्होंने अपना वादा पूरा किया। इससे कोंडासावली सहित शिविर में आए अन्य ग्राम के लोगों में हर्ष व्याप्त है। इसके साथ ही कामाराम निवासी अशोक कुमार ने शिविर का आयोजन और ग्रामीणों को शिविर स्थल लाने के लिए वाहन की व्यवस्था, भोजन आदि की व्यवस्था से ग्रामीणों को सुविधा मिल रही है। उन्होंने शासन प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन शिविर के कारण बहुत से ग्रामीणों को उनके गांव के निकट ही आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि प्रदाय हो रहे है, जिसके लिए पहले उन्हे बहुत मशक्कत करनी पड़ती थी। 

जिला पंचायत सदस्य आदम्मा मरकाम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा के अथक प्रयासों से सुकमा जिले के सुदूर अंचल एवं संवेदनशील क्षेत्र के निवासियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आधार कार्ड, राशन कार्ड जैसी मूलभूत चीजों के अभाव में अधिकतर ग्रामीण शासकीय योजनाओं का लाभ लेने से वंचित थे। अब प्रशासन द्वारा सुविधा शिविर के माध्यम से ये कमी भी पूर्ण की जा रही है। शिविर के संचालन और शिविर तक पहुंचने के लिए की गई व्यवस्थाओं के कारण संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी आसानी से शिविर पहुंच कर सुविधा का लाभ ले रहे हैं। इस दौरान दंतेवाड़ा जिला पंचायत सदस्य समेली पाइके मरकाम भी उपस्थित रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news