जशपुर

बच्चों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए संकुल समन्वयकों की बैठक
24-Sep-2021 8:08 PM
बच्चों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए संकुल समन्वयकों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 24 सितंबर।
स्कूली बच्चों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा को लेकर विकासखंड  कार्यालय में संकुल समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई।

 बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी  एम आर यादव और बीआरसीसी केके राठौर ने कोरेना काल के बाद बच्चों में शिक्षा के गुणवत्ता स्तर को कैसे बेहतर किया जा सके इसके  प्रत्येक बिंदु पर संकुल समन्वयकों से गहन समीक्षा की। साथ ही समग्र शिक्षा के योजनाओं को स्कूलों में लागू करने के सख्त निर्देश दिए। विकासखंड शिक्षा अधिकारी  एमआर यादव ने कहा की बच्चों में भाषा कौशल, गणतीय कौशल और  विज्ञान कौशल विकसित करने पर सभी खासा ध्यान दें। 

उन्होंने शिक्षकों  के उपस्थिति को लेकर सख्त निर्देश दिए और कहा की शिक्षक स्कूल मे निर्धारित  समय पर उपस्थित हों, और पूरी ईमानदारी से अपने कर्तब्य का निर्वहन करें।  उन्होंने कोविड -19 के नियमों का  कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। बैठक मे  विकासखंड  के 53 संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news