राजनांदगांव

हाथियों ने तोड़ा ग्रामीण का कच्चा मकान
25-Sep-2021 1:52 PM
हाथियों ने तोड़ा ग्रामीण का कच्चा मकान

मोहला से सटे पतोड़ा में घुसा दल, घर-बाड़ी को नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 सितंबर।
जिले में घुसे जंगली हाथियों का दल मोहला इलाके में लगातार ग्रामीणों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है। पिछले चार दिनों से मोहला वनपरिक्षेत्र के दर्जनभर गांवो में हाथियों की लगातार चहलकदमी बनी हुई है। वन अफसर पूरी स्थिति पर नजर रखें हुए है।

बताया जाता है कि मोहला के धोबदंड और पतोड़ा में मौजूद हाथियों से ग्रामीण दहशत में है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर वन अमले ने कच्चे मकान के निवासियों को दूसरे मकानों में शिफ्ट कर दिया है। खासतौर पर गांव के बाहर स्थित कच्चे मकानों को खाली कराया गया है। बताया जाता है कि पतोड़ा के एक ग्रामीण के मकान पर बीती रात हाथियों ने धावा बोल दिया, जिसके चलते मकान का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

बताया जाता है कि पतोड़ा के आसपास हाथियों का पूरा दल जमा हुआ है। इधर मानपुर वन एसडीओ आरके गजभिए के अगुवाई में लगातार हाथियों और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर बैठकें की जा रही है। बताया जाता है कि वन दस्ता दोनों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है। दो दिन पहले राजनांदगांव डीएफओ गुरूनाथन एस ने मानपुर-मोहला क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति पर नजर रखने पर जोर दिया। हालांकि अब तक हाथियों के उत्पात से जनहानि नहीं हुई लेकिन ग्रामीणों की फसलें और मकान को अब लगातार नुकसान हो रहा है। उधर हाथी रोज करीब 20 किमी  सफर कर अलग-अलग क्षेत्रों में दाखिल हो रहे है। वन अमला हर स्थिति को संभालने के लिए एड़ी चोटी को जोर लगा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news