राजनांदगांव

रेल्वे पुलिस का नुक्कड़ सभा से यात्रियों के लिए सुरक्षा संदेश
25-Sep-2021 2:08 PM
रेल्वे पुलिस का नुक्कड़ सभा से यात्रियों के लिए सुरक्षा संदेश

आरपीएफ के स्थापना दिवस पर निरीक्षक प्रेमचंद और टीम की प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 सितंबर।
रेल्वे की सुरक्षा में तैनात रेल्वे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की ओर से फोर्स के स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को नुक्कड़ सभा के जरिए रेल यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई। नुक्कड़ सभा की प्रस्तुति देने वाले कलाकार आरपीएफ के ही कर्मचारी है।

बताया जा रहा है कि आरपीएफ के 37 वें स्थापना के मौके पर आईजी केएल सिन्हा के दिशा निर्देश में नागपुर रेल मंडल के निरीक्षक पीसी शर्मा और उनकी एक टीम पिछले कुछ दिनों से दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर रेलमंडल के अधीन स्टेशनों में पहुंचकर नुक्कड सभाएं की है। बताया जाता है कि रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी है। यात्रा के दौरान यात्रियों को सुरक्षा के साथ-साथ अपराधिक घटनाओं के दौरान बचाव के संदेश भी दिए गए।

बताया जाता है कि रेल्वे प्रबंधन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बेहद ही गंभीर है। ऐसे में यात्रियों को सजग और सर्तक रहने के तौर-तरीके से जुड़े संदेश दिए जा रहे है। नुक्कड़ सभा में नृत्य और बाजा के माध्यम से यात्रियों को ध्यान खींचा जा रहा है। 20 से 26 सिंतबर तक रेल्वे सुरक्षा पखवाड़ा मनाते हुए नुक्कड़ सभाएं कर रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news