बालोद

दिल्ली में होने वाले 2.0 स्वच्छता मिशन व अमृत मिशन कार्यक्रम में शामिल होंगे बालोद नपाध्यक्ष
25-Sep-2021 2:49 PM
दिल्ली में होने वाले 2.0 स्वच्छता मिशन व अमृत मिशन कार्यक्रम में शामिल होंगे बालोद नपाध्यक्ष

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 25 सितंबर। बालोद नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से दिल्ली में आयोजित होने वाले 2.0 अमृत मिशन व स्वच्छता मिशन के शुभारंभ के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की ओर से सम्मिलित होने वाले जनप्रतिनिधियों की सूची में सम्मिलित किया है। जिसके तहत अब विकास चोपड़ा नई दिल्ली में 1 अक्टूबर को आयोजित होने स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ के मंत्रियों, अधिकारियों सहित विकास चोपड़ा को भी हिस्सा लेने का मौका मिला है। विकास चोपड़ा को मिली जिम्मेदारी को देख एक तरफ जहां पूरे जिले में हर्ष का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया के जरिए बधाइयों का तांता भी लग गया है।

ज्ञात हो कि बालोद नगर पालिका में लगातार दो बार अध्यक्ष रहने के अलावा पार्षद व यूथ कांग्रेस के साथ जुडक़र विभिन्न पदों पर रह कर कांग्रस के प्रति समर्पित भाव से अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

क्या है अमृत मिशन
अमृत मिशन में उन कस्बों या क्षेत्रों को चुना गया है जहां बुनियादी सुविधाएं जैसे- बिजली, पानी की सप्लाई, सीवर, कूड़ा प्रबंधन, वर्षा जल संचयन, ट्रांसपोर्ट, बच्चों के लिये पार्क, अच्छी सडक़ और चारों तरफ हरियाली, आदि की कमी है। इन सुविधाओं को विकसित करने के लिए अमृत मिशन की शुरुआत हुई थी।

जाने स्वच्छता मिशन के बारे में
स्वच्छ भारत मिशन भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सडक़ों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। यह अभियान 2 अक्टूबर, 2014 को आरम्भ किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को दासता से मुक्त कराया, परन्तु ‘स्वच्छ भारत’ का उनका सपना पूरा नहीं हुआ। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने सम्बन्धी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट सन्देश दिया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news