बालोद

आदिवासी क्षेत्रों में चलेगा मोर जिम्मेदारी अभियान
25-Sep-2021 5:06 PM
आदिवासी क्षेत्रों में चलेगा मोर जिम्मेदारी अभियान

टीकाकरण के लिए जागरूकता रथ को कलेक्टर ने दिखाई झंडी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बालोद, 25 सितंबर। 
राज्य शासन, यूनिसेफ, एकता परिषद व मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट (एमसीसीआर) के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के वनांचल आदिवासी क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण के दोनों डोज के प्रति जागरूक करने के लिए मोर जिम्मेदारी अभियान शुरू किया गया है। सभी जिले में यह जागरूकता अभियान क्रमबद्ध चल रहा है। 

इस अभियान के तहत 20 जिलों का चयन हुआ है। जिसमें बालोद जिला भी शामिल है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के द्वारा उक्त अभियान को लॉन्च किया गया है। इस अभियान के तहत मोर जिम्मेदारी जागरूकता रथ शुक्रवार को बालोद जिला पहुंची। जहां जिला अस्पताल परिसर में कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिले में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया। 

इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि प्रथम डोज का 82त्न वैक्सीनेशन बालोद जिले में हो चुका है। बचे हुए लोगों को जागरूक करने में यह अभियान मददगार साबित होगा। जानकारी के अनुसार यह अभियान खासतौर से डौंडीलोहारा के आदिवासी क्षेत्रों में संचालित होगा और विगत चार-पांच दिनों में 30 गांव में पहुंच कर लोगों को छत्तीसगढ़ी गीतों व स्लोगन के जरिए टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेगा। इस मोर  जिम्मेदारी अभियान के तहत टीकाकरण के साथ-साथ लोगों को कोरोना के प्रति सजग रहने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल परिसर में जागरूकता रथ को रवाना करने के दौरान कलेक्टर जन्मेजय महोबे सहित प्रमुख रूप से सीएमएचओ जयप्रकाश मेश्राम, एस एस देवदास, जिला टीकाकरण अधिकारी एसके सोनी, ओ पी वर्मा, दीपक यादव सहित एकता परिषद टीम से आए हुए सदस्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news