राजनांदगांव

स्टेशन यूनिक कार्ड शिविर 28-29 को
25-Sep-2021 5:37 PM
स्टेशन यूनिक कार्ड शिविर 28-29 को

संस्कार श्रद्धांजलि की पहल पर पूर्व सांसद का विशेष प्रयास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 25 सितंबर।
क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री  डॉ रमन सिंह की अनुशंसा पर व पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के अथक प्रयासों से और संस्कार श्रद्धांजलि की विशेष पहल पर करीब तीन वर्ष पूर्व दिव्यांग भाई बहनों के लिए रेलवे कंसेशन हेतु आयोजित यूनिक कार्ड शिविर पुन: आगामी 28 व 29 सितंबर को  राजनांदगांव स्टेशन में आयोजित किया  जा रहा है। 

संस्कार श्रद्धांजलि के अध्यक्ष सतीश भट्टड़ ने बताया कि तीन साल पूर्व बने यूनिक कार्ड की अवधि समाप्त होने पर उनके नवीनीकरण व नए यूनिक कार्ड बनाने के उद्देश्य से पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के विशेष प्रयास से और संस्कार श्रद्धांजलि की विशेष पहल पर आगामी 28 व 29 को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में यूनिक कार्ड शिविर पुन: लगने जा रहा है।रेलवे अधिकारी  प्रमोद यादव से मिली जानकारी के अनुसार यह दो दिवसीय शिविर पहले की तरह ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगेगा ताकि अधिक से अधिक दिव्यांग भाई बहन इस शिविर का फायदा उठा सकें। श्री भट्टड ने कहा कि वे दिव्यांग जन जिनका मेडिकल सर्टिफिकेट तीन साल पुराना हो चुका है, वे अपने सर्टिफिकेट का नवीनीकरण करवा लेवे।तीन साल से ऊपर बने हुए मेडिकल सर्टिफिकेट को मान्यता नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें नया यूनिक कार्ड बनवाना हो व नवीनीकरण कराना हो तो वे अपने साथ दो फोटो, आधार कार्ड , निवास प्रमाण पत्र,  जन्म प्रमाण पत्र या 10 वीं एवं 12वीं की मार्कशीट मेडिकल सर्टिफिकेट फार्म1/45 आदि महत्वपूर्ण आईडी व कागजात साथ लेकर शिविर में पहुंचे ताकि उन्हें किसी कागजात के लिए भटकना  न पड़े और उनका भी यूनिक कार्ड बन जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news