बलौदा बाजार

चोरी का आरोपी आधे घंटे में गिरफ्तार, ट्रक सहित 45 लाख का माल जब्त
25-Sep-2021 6:17 PM
चोरी का आरोपी आधे घंटे में गिरफ्तार,  ट्रक सहित 45 लाख का माल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 सितंबर।
चोरी के आरोपी को पुलिस ने आधे घंटे में गिरफ्तार, कर जेल भेज दिया है। आरोपी से ट्रक सहित ट्रक में भरे कपड़ा कुल 45 लाख का माल जब्त किया गया है। 
पुलिस के अनुसार 22 सितंबर को प्रार्थी शौकत अली पिता वसीरुद्दीन अली टूरीडीह  झलप  थाना पटेवा जिला महासमुंद का थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके कंटेनर ट्रक क्रमांक 01एडी 3779 में चालक प्रिंस दीप कुजूर कोलकाता से रेडिमेंट कपड़ा भरकर अमरावती महाराष्ट्रके लिए निकला था कि 22 सितंबर के 15 बजे करीबन प्रिंस दीप गंतव्य स्थान ना जाकर गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम को डिस्कनेक्ट कर अन्यत्र चोरी कर ले जा रहा था। जीपीएस सिस्टम को चेक करने पर शंका होने पर थाना सिमगा को सूचित किया आरोपी द्वारा कंटेनर ट्रक को चोरी कर बेईमानी से अन्यत्र ले जाने की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी से पूछताछ करने पर ट्रक कंटेनर एवं ट्रक में भरे रेडिमेंट कपड़ा जुमला कीमती 45 लाख रुपये को अन्यत्र चोरी कर बेईमानी से बेचने की नीयत से ले जाना बताया।
आरोपी से कंटेनर ट्रक में  भरे कपड़ा जुमला कीमती 4500000 /- को जब्त कर   लिया गया। आरोपी प्रिंस दीप कुजूर उम्र 30 वर्ष कस्तूरा सरायटोली थाना दुलदुला जिला जशपुर छत्तीसगढ़ को 23 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया!

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news