रायगढ़

सारंगढ़ जिले का एक बहुत ही खूबसूरत जलप्रपात
25-Sep-2021 6:27 PM
सारंगढ़ जिले का एक बहुत ही खूबसूरत जलप्रपात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 25 सितंबर।
रायगढ़ से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी में है और चंद्रपुर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी में है और हमारे सारंगढ़ से 25 किलोमीटर की दूरी में पड़ता है और यह वाटरफॉल बरसाती वाटरफॉल है दोस्तों यह बहुत ही खूबसूरत जलप्रपात बनता है यहां जाने के लिए आपको सारंगढ़ से गोड़म और गोड़म से बंधापाली रोड फिर कपिस्दा फिर सोनाडुला अमलीडीपा फिर अमलीडीपा डैम के उप्पर से जाना है फिर मकरी ग्राम जाना पड़ेगा या सारंगढ़ से बरमकेला रोड में बंधापाली तरफ से भी पहुंचा जा सकता है दोस्तों यह वाटरफॉल लगभग सात अलग-अलग जगहों में बनता है और यह बहुत ही खूबसूरत है दो जलप्रपात अलग है और बाकी पांच जलप्रपात एक साथ एक ही जगह गिरता है। 

ड्रोन कैमरे से यह बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है सारंगढ़ जिला में इससे खूबसूरत जलप्रपात और कहीं नहीं है दोस्तों एक साथ इतना सारा जलप्रपात है कि आप का मन मोह लेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news