दुर्ग

बेटे के जन्मदिन पर रोपे पौधे रक्षा का संकल्प
25-Sep-2021 6:38 PM
बेटे के जन्मदिन पर रोपे पौधे रक्षा का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 25 सितंबर। उ
तई के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ अश्वनी चंद्राकर व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गौरी चंद्राकर के बेटे डॉ. धरमवीर चन्द्राकर व पुत्रवधू सुपर्णा चंन्द्राकर के बेटे हर्शिव चन्द्राकर के जन्मदिन पर कालेज ग्राउण्ड में ग्राम के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में 70 पौधों का पौधरोपण कर अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करके जन्मोत्सव को यादगार बना दिया। जन्मदिन पर मौजूद हर व्यक्ति से पौधे रोपित कराकर रोपित पौधों के रक्षा का संकल्प लिया गया

धरमवीर चंद्राकर ने कहा कि उन्होंने हितवा संगवारी द्वारा परिवार के परिजनों व विभिन्न मांगलिक अवसरों पर किए जा रहे पौधरोपण के कार्यों से प्रेरित होकर अपने बेटे के जन्मदिन पर पौधरोपण करने का संकल्प लिया है। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के लिए हितवा संगवारी के संयोजक रोमशंकर यादव, गुलाब निर्मलकर एवं यशवंत चौहान का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया इस दौरान भोला चंद्राकर, मोहन चंद्राकर,सहकारी समिति उतई के अध्यक्ष रूप नारायण शर्मा, उतई कालेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ ए,के मिश्रा ,डॉक्टर दीपज्योति, पार्षद प्रहलाद वर्मा , पार्षद नरेंद्र साहू,मोहन निर्मलकर रोशन बम्भोले एवं परिवार के सदस्य सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news