दुर्ग

थाई बॉक्सिंग-म्यूथाई स्पर्धा विजेताओं का क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन
25-Sep-2021 6:39 PM
थाई बॉक्सिंग-म्यूथाई स्पर्धा विजेताओं का क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 13 सितंबर। झाडू राम देवांगन स्कूल में एक दिवसीय जिला स्तरीय शालेय खेल थाई बॉक्सिंग और म्यूथाई खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें खिलाडिय़ों का विभिन्न वजन-आयु वर्ग अंडर 17 एवं अंडर 19 वर्ग में क्षेत्रिय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।

अंडर 17 वर्ग मे बालिका - 32केजी में मोलीशा साहू.-36केजी कनिका चंद्राकर.-40केजी वैदेही यादव.44केजी जानवी चंद्राकर.48 केजी तृप्ति साहू.52केजी अंजलि पिपरिया.56केजी डोमेश्वरी कौशिक.60केजी जुबिया खान.60+ में नवसीन जहां अंडर 17 बालक में -36केजी दीपक बर्वे.-40केजी रुद्राक्ष कन्नौजिया.-44केजी गौरव बर्वे.-48द्मद्द पेमेश्वर कौशिक.-52केजी रोहित जगने.-55 हर्ष कश्यप.-60केजी लक्ष्मी नारायण साहू.-65केजी मनीष कुमार साहू.65+ में दीपक पेंडरिया।

अंडर 19 बालिका में -46केजी पल्लवी देवांगन.-48केजी इंदु साहू.-50केजी तानिया त्रेहन.-54केजी श्रेया साहू -70केजी खुशी सोनकर। अंडर 19 बालक मे -48 केजी द्रविड़ यादव.-51केजी लिकेश साहू.-54केजी राहुल शर्मा.-57केजी मनन लोनारकर.-64केजी युगल किशोर साहू।म्यू थाई में अंडर 19 में -42केजी मे हिमांशु साहू का चयन हुआ।

इन सभी खिलाडिय़ों का चयन झाडू राम देवांगन स्कूल के व्यायाम शिक्षक  अनिल गौतम के निर्देश मे प्रशिक्षक लीलिमा सोनी और राजा कौशल ने किया। प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे तुलसी सोनी, जगमोहन धीमर ने खिलाडिय़ों को खेल में अनुशासन के विषय में जानकारी एवं शुभकामनायें दी।

यह सभी खिलाड़ी बालोद जिला के दल्ली राजहरा में आयोजित 20 सितंबर को एक दिवसीय संभाग स्तरीय अंतर शालेय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे, जहां इनका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन होगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news