दुर्ग

नवा छत्तीसगढ़ गढऩे में युवा बनेंगे सहभागी-जितेंद्र
25-Sep-2021 6:56 PM
नवा छत्तीसगढ़ गढऩे में युवा बनेंगे सहभागी-जितेंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 25 सितंबर।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेन्द्र साहू ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के गठन को युवा वर्ग को रचनात्मक गतिविधियों से जोडऩे की दिशा मे ऐतिहासिक कदम माना है इस योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय क्षेत्रों मे चरणबद्ध ढंग से क्लबों का गठन किया जाएगा प्रत्येक क्लब को रचनात्मक गतिविधियों के लिए हर वर्ष 1लाख का अनुदान मिलेगा। 

साहू ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोडऩे की दिशा मे बडी पहल की है छत्तीसगढ़ में खेल संस्कृति और कला को बढ़ावा देने मे राजीव युवा मितान क्लब महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी । युवा वर्ग भी रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ेगा । साहू ने इस शानदार योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है । राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को अपनी पहचान कायम करने एवं नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का अवसर मिलेगा. वह राज्य की प्रगति में सामाजिक रूप से जिम्मेदार, जागरूक और सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करने में सक्षम होंगे।

जितेन्द्र साहू ने बताया ने कि पूरे प्रदेश में लगभग 13269 राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जाना है । क्लब के गठन और संचालन के लिए जिलों को 19 करोड़ 43 लाख की राशि जारी की जाएगी जो कि सराहनीय व ऐतिहासिक कदम है। क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर्यावरण , खेल को बढ़ावा मिलेगा इन क्लबों के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और जनता को इसका लाभ दिलाने में मदद मिलेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news