बलौदा बाजार

सड़क बदहाल, जिला मुख्यालय पहुंचने 5 किमी अधिक सफर
25-Sep-2021 6:56 PM
  सड़क बदहाल, जिला मुख्यालय पहुंचने 5 किमी अधिक सफर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बलौदा बाजार । ग्राम सुहेला टेकारी से हरदा तक 2 किलोमीटर सड़क इतनी खराब है कि इस मार्ग पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण सड़क बनाने की मांग 15 साल से कर रहे लेकिन सड़क बनाना तो दूर मिट्टी मुरूम से डब्ल्यूबीएम तक नहीं हो पाया बारिश के मौसम में यह मार्ग बंद होने से जिला मुख्यालय आने ग्रामीणों को 5 किलोमीटर दूर अधिक सफर करना पड़ रहा। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही बनने का प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

 टेकारी से फहरदा मार्ग टेकारी अमाकोनी जेठनी देवरानी मुंह पर मानिकपुर आदि गांव के ग्रामीणों के लिए जिला मुख्यालय व भाटापारा जाने का मुख्य मार्ग है साथ ही आ मकुनी टेकारी और मानिकपुर के किसान पर हरदा और मटिया के बीच बने धान खरीदी केंद्र में इस मार्ग से अपने उत्पाद को बेचने जाते हैं हर अदा के ग्रामीणों के खेत भी इसी मार्ग पर पडऩे के कारण 12 महीने आना जाना लगा रहता है परंतु सड़क खराब होने के कारण खासकर बारिश के दिनों में लोगों की समस्याएं और बढ़ जाती है टेकारी के सरपंच वन वर्मा गज्जू वर्मा अमाकोनी के दुलीचंद यदु दीपक पटेल रामलाल यदु आदि ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में बंद हो जाने के कारण हमें 5 से 7 किलोमीटर दूर रानी जरा व सुहेला होकर भाटापारा जाना पड़ता है शासकीय धान खरीदी केंद्र जाते समय ट्रैक्टर बैलगाड़ी आदि वाहनों को काफी नुकसान पहुंचता है पीएमजेएसवाई के इंजीनियर कुलेश्वर वर्मा ने बताया कि उक्त मार्ग के लिए प्रस्ताव भेजा गया है परंतु स्वीकृति नहीं मिल पाई है

गड्ढे में गिर कर चोटिल हो रहे हैं राहगीर

टेकारी के पूर्व सरपंच जीवन जयसवाल सुखनंदन नायक फरहदा के पूर्व सरपंच हरि शंकर वर्मा के अलावा फरहदा के वर्तमान सरपंच महेश जांगड़े व टेकारी सरपंच वन जयसवाल ने बताया कि पिछले 15 सालों से सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे हैं वित्त विभाग द्वारा लगातार मार्ग को स्वीकृत होने का आश्वासन दिया जाता है परंतु निर्माण आज तक शुरू नहीं हो सका है फरहदा खरीदी केंद्र में ग्राम जेठानी से काम करने जा रहे संतोष मिरी एस कुमारी जानकी मिरी आदि ने बताया कि गड्ढे के कारण हमेशा कई लोग गिरकर चोटिल होते रहते हैं हम लोग गिरते-गिरते बचे हैं।

सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे

बलौदा बाजार अर्जुनी प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम मिर्गी से तुरमा पहुंच मार्ग जर्जर हो गया है। इसके कारण मोटर साइकिल सवार गड्ढे एवं कीचड़ में गिरकर घायल हो रहे हैं।

तुरमा के सरपंच लक्ष्मीनारायण बंजारे ने बताया कि उक्त मार्ग वर्ष 2018 में  के मेकडम मेकर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाया गया है लेकिन सड़क की देखरेख नहीं करने के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। गौरतलब है कि शासन के नियम अनुसार सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा द्वारा कोई मरम्मत नहीं की गई है।

इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जिला बलौदा बाजार अखिलेश तिवारी ने कहा कि ग्राम मिर्गी से तुरमा पहुंच मार्ग की जर्जर होने की जानकारी नहीं है शीघ्र ही ठेकेदार को मरम्मत के लिए निर्देश दिए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news