कोरिया

उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए 56.32 लाख की मंजूरी
25-Sep-2021 6:59 PM
 उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के  लिए 56.32 लाख  की मंजूरी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया),  25 सितंबर। कलेक्टर श्याम धावड़े ने कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ पहुंचविहीन गांव आनंदपुर तथा बैकुंठपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पटमा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए जिला खनिज न्यास मद से 56.32 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। जिसके लिए पहली बार क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालन अभियंता छग गृह निर्माण मण्डल  परियोजना संभाग कोरिया को बनाया गया है।

दरअसल, कुछ दिनों पूर्व नव पदस्थ कोरिया कलेक्टर श्याम धावडे कोरिया जिले के दुरस्थ  ग्राम भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर पहुंचे थे। यहां तक पहुॅचने के लिए कलेक्टर श्री धावड़े के साथ जिला पंचायत के सीईओ और अन्य अधिकारियों ने बाईक चलाकर लंबी दूरी तय कर उबड खाबड रास्तों से होकर तथा नदी नालों को पार कर दूरस्थ ग्राम आनंदपुर पहुंचे थे। वहां पहुंच कर कलेक्टर श्री धावड़े ने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और ग्रामीणों से रूबरू होकर समस्याओं को जाना था। जिसके बाद कलेक्टर कोरिया श्याम धावडे के निर्देश पर दुरस्थ वनांचल ग्राम आनंदपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी और इसके लिए जिला खनिज न्यास से 28.16 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी। इस भवन के बन जाने के बाद वनांचल क्षेत्र आनंदपुर सहित आस पास के कई पहुंचविहीन क्षेत्रों के लोगों को अपने ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। अभी आनंदपुर क्षेत्र के लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही थी लेकिन कलेक्टर के दौरे के बाद क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ करने के निर्देश दिये गये जिसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी बाईक से आनंदपुर पहुंचे और वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को जायजा लेकर सुविधाओं में बढोतरी करने के निर्देश दिये थे।

पटमा भी खुलेगा उप स्वास्थ्य केन्द्र

इसी तरह बैकुंठपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पटमा में जन अपेक्षाओं व समस्याओं को देखते हुए संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक अंबिका सिंहदेव की पहल पर उप स्वास्थ्य केंद्र भवन की स्वीकृति दी गयी। इसके लिए भी खनिज न्यास की मद से 28.16 लाख रूपये स्वीकृत की गयी। अब दोनों स्थानों पर उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाने का काम जल्द शुरू किया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news