धमतरी

समाज की एकता व शिक्षा के स्तर को बढ़ाने पर जोर
25-Sep-2021 6:59 PM
समाज की एकता व  शिक्षा के स्तर को बढ़ाने पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 25 सितंबर।
आदिवासी समाज कसपुर क्षेत्र के बोरोली कट्टी गांव सिंघनपुर हुरावा पारा के समाजजन द्वारा नवाखाई ठाकुर जोहरनी कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ क्षेत्र के सामाजिक बंधु माताएं एवं युवा साथियों नन्हें-नन्हें बच्चों द्वारा मनाया गया।
कार्यक्रम में सिहावा विधायक एवं मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव के स्वागत में क्षेत्र के समाज जन आसपास के सभी गांव के नर्तक दल द्वारा बाजे-गाजे के साथ उमड़ पड़े। 


डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने अपने उद्बोधन में समाज की एकता एवं समाज के नौजवान पीढ़ी के शिक्षा के स्तर को बढ़ाने पर जोर दिया एवं क्षेत्र के समाज जनों की मांग के अनुरूप बरोली में देवी स्थल मंदिर के लिए स्वीकृति प्रदान की  एवं क्षेत्र के सभी नर्तक दलों को सहयोग विधायक निधि से देने घोषणा की ।

मंच के माध्यम से विशेष अतिथि की आसंदी से , अंबिका मरकाम,राम प्रसाद मरकाम,जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी द्वारा भी समाज जनों को एक सूत्र में बंधे रहने एवं समाज के उत्थान में आगे आने एवं समाज की कुरीतियो से बचने आह्वान किया गया। 
उक्त अवसर पर पूर्व विधायक अंबिका मरकाम, छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल  ध्रुव, गोंडवाना समाज के तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम, गोंडवाना समाज कसपुर क्षेत्र के अध्यक्ष साक्षी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि  अख्तर खान, सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान, उपाध्यक्ष दीनदयाल  नाग क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य  मनोज साक्षी क्षेत्र की जनपद सदस्य तारम  सरपंच  नीता मरकाम, सुनाराम मरकाम , भाव सिंह ,   नथेला राम, गोंडवाना समाज के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रमोद कुंजाम, कांग्रेस नेत्री शकुंतला ठाकुर,  राजेंद्र ठाकुर ,आदि उपस्थित रहे।

 विधायक द्वारा क्षेत्र की मांग को पूर्ण करने की घोषणा एवं नर्तक दलों को सहयोग देने की घोषणा की ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news