राजनांदगांव

कत्लखाने ले जा रहे मवेशी तस्करों को गौ सेवकों ने पकड़ा
25-Sep-2021 6:59 PM
कत्लखाने ले जा रहे मवेशी तस्करों को गौ सेवकों ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 25 सितंबर। 
रात के अंधेरे में कत्लखाने ले जा रहे मवेशियों से भरे वाहनों को अमली पारा चौक में गौ सेवकों की मेहनत से पकड़ा गया है। 
गुरुवार को शहर के गौ सेवकों ने पिकअप वाहन से मवेशियों को भरकर महाराष्ट्र ले जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद गौ सेवकों ने शहर के अमलीपारा चौक में घेराबंदी कर वाहन को रोकने की तैयारी की थी। रात को जालबांधा मार्ग से तेज गति से आ रही पिकअप एमपी 50 जी 2387 को गौ सेवकों ने रोककर पूछताछ की तो वाहन का चालक हड़बड़ा गया। वाहन के पीछे गौ सेवकों ने  झांका तो बिना चारा-पानी के मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। इस दौरान गांव से उनको शुभम यादव, हर्ष शर्मा, प्रदीप चंदवानी, गुलशन, भरत चंद्रकांत, बिदानी ने पिकअप के ताले खुलवाए जहां 1 भैंस, 2 भैंस के बच्चे, 2 नग पडिय़ा कीमत लगभग 90 हजार रू का था। वाहन चालक देवल पटेल पिता श्रवण 24 वर्ष निवासी थाने गावलांजी के साथ वाहन में पीछे बैठे रिखीराम रहंगडाले, सिरोही लांजी, घोटीघसमरा, देवेंद्र धामने, बोलेगांव लाजी एवं स्थानीय देवारी भाठ निवासी भूषण वर्मा को गौ सेवकों ने पकडक़र पूछताछ की तो सभी ने वाहनों को क़त्ल खाना ले जाने की बात कबूला।

गौ सेवकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और सभी गौ तस्करों को पुलिस के हवाले किया। वाहन से भरी रहे मवेशियों को स्थानीय गौशाला लाकर उनका इलाज सहित अन्य व्यवस्था बनाई गई। गौ तस्करों के खिलाफ खैरागढ़ थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news