गरियाबंद

बाढ़ से सड़क क्षतिग्रस्त, जल्द मरम्मत की मांग
25-Sep-2021 7:01 PM
  बाढ़ से सड़क क्षतिग्रस्त, जल्द मरम्मत की मांग

कलेक्टर को ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

गरियाबंद, 25 सितंबर। बीते दिनों भारी बारिश से नदी नाला में आये बाढ़ की वजह से ग्राम घुटकू नवापारा में फसल के साथ साथ प्रधानमंत्री सड़क,  टोरटोरी नाला तटबंध व पगार नाला  तटबंध भारी क्षतिग्रस्त हुए दस बारह दिन होने पर सम्बंधित विभागों द्वारा मरम्मत कार्य नहीं होने से आक्रोशित सरपंच सहित ग्राम वासियों के साथ कलेक्टर को जल्द मरम्मत करवाने ज्ञापन सौंपा। ग्रामवासियो द्वारा सौपे गये ज्ञापन में 30 सितम्बर तक मरमत का कार्य प्रारंभ नहीं होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।

जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्तिथ ग्राम घुटकू नवापारा  में बीते दिनों आये भारी बारिश के बाढ़ से फसल के साथ ही प्रधान मंत्री सड़क , टोर टोरी नाला , पगार नाला तट बन्ध भारी क्षति ग्रस्त से आवागमन बाधित होने से ग्रामीणों को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैं ,उक्त क्षति ग्रस्त सड़क मरमत के लिए विभागीय व बन्धित अधिकारियों को मरमत के लिए आवेदन दिया गया किन्तु दस बारह दिन बीत जाने के बावजूद किसी प्रकार मरम्मत कार्य नही होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्टोरेट पहुंच कलेक्टर को शीघ्र मरम्मत शुरू करवाने ज्ञापन सौपा।

ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि 30 सितम्बर तक मरमत कार्य प्ररंभ नही होने पर समस्त ग्रामवासी उग्र आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन प्रशासन की होगी।

 सरपंच गुलशन कुमार ठाकुर ने बताया कि बीते दिनों भारी बारिश से आये बाढ़ से फसल के साथ एकमात्र आवागमन का सड़क मार्ग भारी क्षतिग्रस्त होने से जिला मुख्यालय से आवागमन टूट गया, वही कोई बीमार व्यक्ति के लिए 108 वाहन नही पहुँच सकता उक्त सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों से शीघ्र मरम्मत किये जाने आवेदन दिया गया किन्तु मरम्मत प्रारंभ नही होने से कलेक्टर को समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र मरम्मत  कार्य शुरू करवाने ज्ञापन सौंपा गया है।

मुख्यकार्यपालन अधिकारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि स्वयं व एसडीओ के साथ क्षतिग्रस्त सड़क का आज दूसरी बार मुआयना करने गए थे , जिसका प्राक्कलन बना कर उच्चाधिकारी को भेजा जाएगा। मरम्मत का कार्य जल्द शुरू होने का आश्वासन दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news