सरगुजा

27 को ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों की हड़ताल, बंद रहेगी शाखाएं
25-Sep-2021 7:44 PM
   27 को ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों की हड़ताल, बंद रहेगी शाखाएं

अम्बिकापुर, 25 सितंबर। आगामी 27 सितंबर को ग्रामीण बैंकों के मुख्य यूनियन ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन द्वारा आहुत हड़ताल के समर्थन में देश की लगभग 21000 से ज्यादा ग्रामीण बैंक की शाखायें बन्द रहेंगी, जिसके लगभग 92000 कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन कटवा हड़ताल पर रहेंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ अम्बिकापुर के सचिव सन्नी श्रीवास्तव ने बताया कि यह हड़ताल भारत सरकार के ग्रामीण बैंकों में अपनी हिस्सेदारी कम करने के प्रयासों को रोकने तथा ग्रामीण बैंकों का एक्कीकरण कर एक भारत एक ग्रामीण बैंक बनाने के मुख्य माँग को लेकर है। सरकार की हिस्सेदारी घटने से बैंकों के निजी हाथों में चले जाने का खतरा होगा, जिससे अन्तत: ग्रामीण जनता प्रभावित होगी एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। सरकार के ऐसे प्रयासों को हर कदम पर चुनौती देते रहेंगे, जो देश एवं देशवासियों के हक में प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news