जशपुर

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वर्चुअल स्वच्छता संवाद
25-Sep-2021 9:16 PM
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वर्चुअल स्वच्छता संवाद

महिला सरपंच ने गिनाईं स्वच्छता की उपलब्धियां

पत्थलगांव, 25 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत  पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  टी एस सिंह देव ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राज्य के सभी 146 जनपदों में उपस्थित सरपंचों से वर्चुअल स्वच्छता संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान राज्य से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत होने वाले कार्यों जिनमें एसएलडब्ल्यूएम ठोस एव तरल अपशिष्ट प्रबंधन ,सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण, सोख्ता गड्ढों का निर्माण वर्मी नाडेब आदि कार्यों में मनरेगा एव 15वें वित्त की राशि अभिषरण कर कार्यों को करने हेतु जानकारी दी गई।

साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के सचिव आर. प्रसन्ना ने मनरेगा 15वें वित्त आयोग के द्वारा अभिषरण से कार्यों को अनिवार्य रूप से समयावधि में पूर्ण कराने हेतु चर्चा की मिशन संचालक सत्यनारायण राठौर ने ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायत की भूमिका कार्य एव उत्तरदायित्व की जानकारी से सरपंचों को अवगत कराया।
सामुदायिक शौचालय का निर्माण एव उनकी संचालन, उपयोगिता हेतु स्वच्छाग्रही या व्यक्ति विशेष का नामांकन कर उपयोगिता सुनिश्चित करने हेतु जानकारी दी अपशिष्ट संग्रहण,एवं शौचालय उपयोग हेतु यूजर चार्ज आवश्यक रूप दिलाने सहयोग हेतु बोला गया।

पाकरगांव की सरपँच ने गिनाई जशपुर में स्वच्छता की स्थिति
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत मंत्री टीएस सिंह देव ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राज्य के सभी 138 जनपदों में उपस्थित सरपंचों से स्वच्छता सवांद किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्य से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत होने वाले कार्यो जिनमें एसएलडब्ल्यूएम ठोस एव तरल अपशिष्ट प्रबंधन ,सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण ,सोख्ता गड्ढो का निर्माण वर्मी नाडेब आदि कार्यो में मनरेगा एव 15वे वित्त की राशि अभिषरण कर कार्यों को करने हेतु जानकारी दी गई।

साथ ही प्रसन्ना ने मनरेगा 15वे वित्त के द्वारा अभिषरण से कार्यों को अनिवार्य रूप से समयावधि में पूर्ण कराने हेतु चर्चा की। ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायत की भूमिका कार्य एव उत्तरदायित्व की जानकारी से सरपंचों को अवगत कराया गया।

सामुदायिक शौचालय का निर्माण एव उनकी संचालन, उपयोगिता हेतु स्वच्छाग्रही या व्यक्ति विशेष का नामांकन कर उपयोगिता सुनिश्चित करने हेतु जानकारी दी अपशिष्ट संग्रहण,एव शौचालय उपयोग हेतु यूजर चार्ज आवश्यक  रूप दिलाने सहयोग हेतु बोला गया। समस्त सामुदायिक शौचालयों में दिव्यांगों हेतु समुचित रेम्प की व्यवस्था,एव सहजता को ध्यान में रखा जाए । स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण  2021 के वारे में भी सर्वेक्षण से सम्बंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

साथ ही सर्वेक्षण 2021 के तहत मार्किंग एव अंक की भी चर्चा की गई ग्राम पंचायत पाकरगांव की सरपंच धनमती प्रधान ने जिला कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन एव जिला पंचायत सीईओ के एस मण्डावी के दिशानिर्देशन में जिले एव ग्राम पंचायतों में स्वच्छता हेतु किये जा रहे प्रयासों को बताया, जिनमें ग्राम पंचायतों में बन रहे सेग्रिगेशन सेड  जिनके माध्यम से कचरा प्रबंधन, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय निर्माण,सोख्ता गड्ढो का निर्माण माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के प्रति किये जा रहे प्रयासों को मंत्री महोदय के समक्ष सरपंच सवांद में जानकारी दी। सरपंच एव जिले के द्वारा स्वच्छता में  किये जाभाग वार पुन: संवाद स्थापित करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news