जशपुर

रासेयो स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम
25-Sep-2021 10:19 PM
रासेयो स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम

पत्थलगांव, 25 सितंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरईडांड विकासखंड दुलदुला जिला जशपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अशोक सिंह एवं सहयोगी कौशल्या भट्टड एवं ममता सिंह के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य के टोप्पो, विनोद वैद्य योगेश धीवर, युगल तिग्गा एवं कौशल्या भट्टड के द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में किरण सिंह के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का परिचय, उद्देश्य बतलाया गया। इसके पश्चात संजना एक्का द्वारा स्वच्छता का महत्व विषय पर विस्तार से उद्बोधन दिया गया। इसके पश्चात नीलमणि एवं किरण सिंह के द्वारा बहुत सुंदर देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कक्षा ग्यारहवीं एवं कक्षा बारहवीं की छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए।

विनोद वैद्य के द्वारा विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। योगेश धीवर के द्वारा विद्यार्थियों के मन में देशभक्ति की भावना जागृत करने का प्रयास किया गया एवं प्रेरणादाई जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य के. टोप्पो जी के द्वारा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देने के पश्चात अनुशासन का महत्व बताया गया। कार्यक्रम का संचालन के. भट्टड मैडम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में श्रीमती आशा कुजूर ,भुनेश्वरी बैरागी, वंदना पैकरा एवं समस्त स्टाफ सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news