दुर्ग

जेल जाबो आंदोलन को मिल रहा समर्थन
26-Sep-2021 4:41 PM
जेल जाबो आंदोलन को मिल रहा समर्थन

किसानों पर अत्याचार के विरोध में करेंगे आवाज बुलंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 26 सितंबर।
छत्तीसगढिया क्राँति सेना का विरोध व्यपारी द्वारा नकली खाद नकली बीज, और रासायनिक दवाई को जैविक बता कर किसान को बेचा जा रहा है। जिसके विरोध व पूर्ण रूप से अवैध करोबार को बंद कराने के लिए, संगठन 2 अक्टूबर को जेल जाबो आंदोलन का आहवान किया है, जिसके जागरूकता के लिए लक्ष्य मैदान अंडा में स्कूली बच्चों व युवाओं ने प्रचार-प्रसार किये और कहा छत्तीसगढिय़ा किसान के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में हमेशा आवाज बुलंद करेंगे और जेल जाना हो तो जेल भी जाएंगे।

छत्तीसगढिय़ा क्राँति सेना दुर्ग जिला ग्रामीण के प्रभारी कामेश साहू ने कहा,  हमारे  पुरखा किसान थे और मैं भी एक किसान के बेटा हूँ। किसान के दर्द और कठिनाई से भलीभांति वाकिफ हूँ। किसान ल माटी में माटी मिले बर लागथे मेहनत कस कमर तोड़े ल लागथे,जो परप्रांतीय व्यपारिक द्वारा नकली दवाई नकली खातू के गोरख धंधा  किसान को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है।इस तरह का ये गोरखधंधा अब छत्तीसगढ़ होने नही देंगे, सभी किसान और सर्व समाज को इस आंदोलन में सर्मथन करने का आहवान किया । आंदोलन पूर्णरूप से सवैधानिक तरीके से प्रदेश पदाधिकारी के निर्देश में होने की बात कही ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news