रायगढ़

ट्रेलर की चपेट में महिला की मौत
26-Sep-2021 5:15 PM
ट्रेलर की चपेट में महिला की मौत

तमनार के अदानी खदान के पास हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 26 सितंबर।
तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अदानी कोल माइंस के पास कल सुबह ट्रेलर की चपेट में एक महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वाहन चालक मौके से फरार हो गया है।  
बताया जा रहा है कि बाइक में सवार होकर तीन लोग तोलगे जा रहे थे, तभी बाइक का चक्का स्लिप करने पर तीनों रास्ते में गिर गए और सामने से आ रही ट्रेलर की चपेट में महिला आ गई, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतका का नाम सेतकुवर खडिय़ा स्व पति हरिराम (45 वर्ष) बताया जा रहा है तो वहीं दोपहिया वाहन चालक मोहित राम करवाही का ही रहने वाला बताया जा रहा है।

जर्जर सडक़ें और धूल के गुब्बार बन रही मौत की वजह  
तमनार क्षेत्र की सडक़ो ं पर जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं। बारिश होने पर कीचड़ तो धूप खिलते ही धूल के गुबारों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। सडक़ की समस्या की वजह से ही लगातार लोग काल के गाल में समाते जा रहे हैं। जर्जर सडक़ के कारण इस क्षेत्र में आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं हो रही हंै।

अदानी कोल माइंस के पास की सडक़ें ज्यादा खराब  
तमनार क्षेत्र के ही हुनकराडीपा से मिलुपारा पहुंच मार्ग अभी की हालत में बहुत ही जर्जर हो चुकी है। चतरा में स्थापित अदानी हिंडालको अंबुजा व अन्य कई कंपनियों की सभी गाडिय़ां इन सडक़ों पर फर्राटे भर रहे हैं जिस वजह से सडक़ की दुर्दशा खस्ताहाल हो चुकी है।

नहीं हो रहा पानी का छिडकाव
धूल से बचने हेतु कलेक्टर भीम सिंह ने कंपनियों के आसपास स्थित सडक़ों पर लगातार पानी का छिडक़ाव करने की अपील की थी, परंतु उनके अपील का भी कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। कंपनियां अपनी मनमानी करते हुए न तो पानी का छिडक़ाव कर रहे हैं और न ही सडक़ों की मरम्मत। जिसके कारण अंचल के लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news