राजनांदगांव

महाराष्ट्र की शराब जब्त, 4 बंदी
26-Sep-2021 5:16 PM
महाराष्ट्र की शराब जब्त, 4 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 26 सितंबर।
आबकारी विभाग द्वारा थाना बागनदी के अंतर्गत चिरचारी से चारभांठा मार्ग पर चार पहिया वाहन से 129.60 बल्क लीटर महाराष्ट्र राज्य में निर्मित देशी दारू जब्त किया गया। आबकारी विभाग ने 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की अनुमानित राशि 44 हजार 320 रुपए है।

सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग द्वारा चिरचारी से चारभांठा मार्ग में चार पहिया मारूति सुजुकी एसएक्स4 वाहन रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमएच 34 एए 7333 में 15 गत्ते के कार्टून में भरकर रखें प्रत्येक में 48 नग कुल  720 नग पाव देशी दारू संत्री 5000 केवल महाराष्ट्र राज्य में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा कुल मात्रा 129.60 बल्क लीटर अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे मदिरा जब्त किया गया। 

आरोपी सालेकसा जिला गोंदिया महाराष्ट्र निवासी रविन्द्र येड़े, गोल्डी भाटिया, शैलेश येड़े एवं सुमीत शेण्डे के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2), 36, 59 (क) के तहत दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया। कार्रवाई के दौरान अल्ताफ खान एवं आबकारी आरक्षक ओमप्रकाश सिन्हा, कमल मेश्राम उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news