बलौदा बाजार

अमेठी एनीकट के ऊपर बह रहा पानी कई गांवों का यातायात प्रभावित
26-Sep-2021 5:52 PM
अमेठी एनीकट के ऊपर बह रहा पानी कई गांवों का यातायात प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 26 जुलाई। पलारी एवम कसडोल विकास खण्ड के कई ग्रामों को आपस में जोड़ऩे वाली अमेठी एनीकट के ऊपर से पानी बहने से यातायात बाधित किया हुआ है । जिससे कम दूरी में जुडऩे वाले दोनों क्षेत्र के पचासों गांव प्रभावित हुए हैं। 

 मिली जानकारी के अनुसार लगातार बारिश की वजह से महानदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है ।जिससे गेट खुलने के बाद भी पल के ऊपर से डेढ़ से दो फिट पानी बह रहा है ।बाधित अमेठी घाट की जानकारी मिलनें पर उप निरीक्षक मनोहर कंवर पहुंचे तथा पार होनें पर खतरा के मद्देनजर रोक लगा दिया है ।बताया गया है कि एनीकट में पुलिस मुस्तैद है तथा आमजनों को आने-जाने से रोका जा रहा है ।

एनीकट 3 दिनों से बाधित होने पर कसडोल विकास खण्ड के अर्जुनी बलदाकछार खैरा बरबसपुर मुढ़ीपार सुकदा पुटपुरा तथा बार इलाको के 22 गांव सहित 50 गांव का पलारी ब्लाक के गांवों से नजदीकी सम्पर्क टूट गया है । यही हाल दूसरी तरफ पलारी के ग्रामों का इधर पहुंचना बंद हो गया है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news