महासमुन्द

विकसित शहर की पहचान वहां की सडक़ से-नपाध्यक्ष
26-Sep-2021 5:58 PM
विकसित शहर की पहचान वहां की सडक़ से-नपाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 26 सितम्बर।
नयापारा के वार्ड क्रमांक 11 के जैतखंभ के पास नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने पेवर ब्लाक बिछाने कार्य का भूमिपूजन किया। 
मालूम हो कि शहर के वार्डों में सडक़ों की सुंदरता बढ़ाने के लिए सडक़ों के दोनों ओर पेव्हर ब्लॉक बिछाई जा रही है। इसी कड़ी में कल शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष ने नयापारा के वार्ड 11 से इसकी शुरुआत की।

इस दौरान पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने कहा कि एक विकसित शहर की पहचान वहां की सडक़ से होती है। इसके लिए सडक़ के साथ ही मास्टर प्लान के तहत ही निर्माण कार्य को करना चाहिए। आने वाले समय में शहर की जनसंख्या में भी वृद्धि होगी, इसका ध्यान रखना आवश्यक है। नहीं तो निर्माण कार्य व्यर्थ साबित हो जाएगी। 

पालिका अध्यक्ष ने इस दौरान लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा किए वार्डों में हो रहे निर्माण कार्यों का नियमित मॉनिटरिंग किया जाए। साथ ही ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने की समझाइश दें।  इस अवसर वार्ड के पार्षद जगत महानंद, सभापति संदीप घोष, पूर्व पार्षद कपिल साहू, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सिका, युवा सामाजिक कार्यकर्ता टोमन सिंग कागजी, संतोष वर्मा, दिलीप, सुभाष, लक्की उपवेजा, रतन, छोटू सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news