राजनांदगांव

रमन ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
26-Sep-2021 7:41 PM
रमन ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

116 यूनिट रक्तदान, 25 महिलाओं ने किया भाजपा प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 सितंबर। पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव के विधायक डॉ. रमन सिंह शनिवार को जिले के विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। सुरगी एवं डोंगरगांव में उन से प्रेरित होकर 116 लोगों ने रक्तदान किया।

शनिवार दोपहर को डॉ. सिंह ग्राम सुरगी पहुंचकर पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम एवं कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह में शामिल हुए। साथ ही ग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर में शामिल हुए और युवाओं द्वारा 71 यूनिट रक्तदान किया गया। उन्होंने सुरगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बाउंड्रीवॉल निर्माण  हेतु  भूमिपूजन भी किया।

उन्होंने कोरोना वॉरियर्स, डॉक्टर्स एवं पुलिस कर्मियों का सम्मान भी किया। डॉ. सिंह के सामने 25 महिलाओं ने भाजपा में प्रवेश किया। तत्पश्चात सुरगी से डोंगरगांव के लिए प्रस्थान किया। शासकीय हॉस्पिटल डोंगरगांव में आयोजित रक्तदान शिविर में 145 यूनिट रक्तदान किया गया। तत्पश्चात सेवा ही संगठन के तहत आयोजित  पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम में शामिल होते उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते कहा कि पं. उपाध्याय के सिद्धांतों को आत्मसात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्नकल्याणकारी योजनाएं बनाकर देश के अंतिम व्यक्ति तक शासन के लाभ को पहुंचाने की कोशिश की, जो की पूरी तरह से सफल साबित हुई है।

डॉ. सिंह ने कहा कि उज्जवला योजना, स्वच्छता अभियान, किसान समृद्धि योजना एवं जन-धन योजना के तहत देश के गरीब से गरीब लोगों का कल्याण केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने किया है, तो इसके पीछे पं. उपाध्याय के सिद्धांतों के कारण ही संभव हो सका है। डोंगरगांव में कार्यक्रम के पश्चात डॉ. सिंह दिनेश गांधी के निवास स्थान पर भी गए।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव, सचिन बघेल, गीता घासी साहू, प्रतीक्षा भंडारी, सावन वर्मा, भरत वर्मा, लीलाधर साहू, मनोज साहू, कृष्णा साहू एवं सुरगी सरपंच आनंद साहू सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी महिला मोर्चा के पदाधिकारी युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। देर शाम को डॉ. सिंह भाजपा कार्यालय में उत्तर दक्षिण एवं ग्रामीण मंडल के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हुए और सेवा ही संगठन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विभिन्न सेवा कार्यों के तहत मनाने का आह्वान उन्होंने कार्यकर्ताओं से किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news