राजनांदगांव

विकास के बूते प्रदेश में कांग्रेस दोबारा होगी सत्तासीन-पाढ़ी
26-Sep-2021 7:43 PM
विकास के बूते प्रदेश में कांग्रेस दोबारा होगी सत्तासीन-पाढ़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 सितंबर। सिंधु भवन के सभागृह में युवा कांग्रेस द्वारा शनिवार को एक बूथ-दस यूथ के तहत संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिलेभर के युवा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष चेतन भानुशाली ने समर्थकों के साथ अतिथियों का भव्य स्वागत किया।  श्री भानुशाली ने कहा कि आज एक बूथ-दस यूथ के तहत संकल्प शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंंद कोको पाढ़ी ने शिविर को संबोधित करते कहा कि राजनीति तो युवाओं को जोडऩे का काम करती है, आप सब युवा हैं तो आप सबको राजनीति के साथ-साथ युवावस्था पर भी ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि आज-कल डिप्रेशन और सुसाइड जैसे मामले पर बढ़ रहे हैं। हर क्षेत्र में कामयाबी मिल पाए यह जरूरी नहीं है, लेकिन जिस क्षेत्र में हम प्रयास करेंगे वहां कामयाबी जरूर मिलेगी। एक बूथ-दस यूथ के माध्यम से युवाओं को संगठित कर प्रदेश स्तर से लेकर राजनांदगांव शहर एवं जिले में भी युवा कांग्रेस की महत्ती जवाबदारी सौंपी जा रही है। जिसके तहत बूथ स्तर से लेकर पूरे विधानसभा सहित जिलेभर में मजबूती के साथ बूथ स्तर पर युवा कांग्रेस को मजबूत किया जाएगा। आज पूरे देश में जब से केंद्र में मोदी सरकार बैठी है, तब से युवाओं की ओर से मुंह फेरकर बेरोजगारी के भंवरजाल में फंसा दिया गया। उन्होंने राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह पर निष्क्रियता का आरोप लगाते कहा कि इस वैश्विक महामारी में भी अपने वोटरों से दूरी बनाकर रखना और इस कठिन समय में अपने विधानसभा क्षेत्र में न होना निष्क्रियता का सबसे बड़ा प्रमाण है। रमन सिंह की निष्क्रियता का सबक जनता 2023 में उन्हें जरूर सिखाएगी और कांग्रेस की सरकार को भारी बहुमत से चुन के लाएगी।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं छग युवा कांग्रेस प्रभारी एकता ठाकुर ने कहा कि एक बूथ-दस यूथ का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत हम युवा कांग्रेस के संगठन को मजबूत करेंगे। वहीं युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक संकल्प के रूप में काम करेंगे। केंद्र सरकार के गलत नीतियों के चलते आज पूरे देश में जो युवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है, वह एक निंदनीय विषय है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया है कि एक बूथ-दस यूथ कार्यक्रम के तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोडक़र अपने संगठन को मजबूत करेंगे।

इस अवसर पर छग राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि युवा कांग्रेस द्वारा एक बूथ-दस यूथ को लेकर जो संकल्प शिविर का आयोजन किया गया, वह एक बहुत ही साहसिक कदम है। आज युवाओं को राष्ट्र शक्ति के साथ युवा कांग्रेस का यह कार्यक्रम एक सराहनीय कदम है। आज युवाओं के प्रति युवा कांग्रेस हमेशा उनके साथ मिलकर प्रदेश के विकास में निरंतर प्रयासरत है। आज इस महंगाई के दौर में बेरोजगार बहुत ही तंगहाली की स्थिति में आ गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा जिस तरह से युवाओं को उपेक्षित किया गया है, वह निंदनीय है। युकां के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल महापौर हेमा देशमुख, रमेश डाकलिया, विजय झा, रूबी गरचा, संजय रिझवानी, राकेश जोशी, ममराज अग्रवाल समेत अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर युकां के राष्ट्रीय सचिव मिलिन्द्र गौतम, युवा दीक्षा पांंडे, संजीव नेताम, मनीष निर्मलकर, नितिन बतरा, प्रीति वैष्णव, एनी माखीजा, अमित कुशवाहा, सुनील आहुजा, महेश यादव, डॉ. द्विवेदी, असगर बेग, निखत परवानी, हिमानी वासनिक, सायरा शेख, अनुष्का बहेकर, लक्ष्मण साहू, विरेन्द्र चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news