सरगुजा

रिवार्ड के रुपए पाने के चक्कर में युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार
26-Sep-2021 9:27 PM
  रिवार्ड के रुपए पाने के चक्कर में युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 26 सितंबर। अम्बिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तकिया रोड निवासी एक युवक क्रेडिट कार्ड से रिवार्ड के 13 हजार रुपए पाने के चक्कर में 1 लाख 16 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। अज्ञात शख्स की बातों में आकर युवक ने उसके द्वारा दिया हुआ लिंक खोला और अपना पूरा डिटेल भर दिया। फिर रिवार्ड का ऑप्शन क्लिक करते ही लिंक बंद हो गया और 2 बार में उसके खाते से रुपए कट गए। युवक ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक तकिया रोड निवासी रविशंकर सिंह का एक्सिस बैंक में बचत खाता है। बैंक द्वारा उसे क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया है। 24 सितंबर की दोपहर 3 बजे अज्ञात शख्स ने उसके मोबाइल पर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का कर्मचारी बताकर फोन किया।

उसने क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वाइंट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आपके इस क्रेडिट कार्ड में 13 हजार रुपए का रिवार्ड प्वाइंट बचा है, जिसकी अंतिम तिथि आज है। अगर आप इसे यूज करना चाहते हैं तो मैं आपको एक लिंक भेज रहा हूं। इस दौरान इसके झांसे में रविशंकर आ गया।

इस दौरान बात करते हुए अज्ञात व्यक्ति ने दूसरे नंबर से उसके मोबाइल पर लिंक भेजा और उसे खोलने को कहा। लिंक ओपन करते ही एक एप्लीकेशन ओपन हुआ, जिसमें रविशंकर ने अपना नाम व मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, मेल आईडी व क्रेडिट कार्ड का डिटेल डाल दिया। डिटेल डालने के बाद रिवार्ड चेक करने का ऑप्शन आया। उसे क्लिक करते ही लिंक बंद हो गया और इसके खाते से 2 बार में 1 लाख 16 हजार रुपए कट गए। रविशंकर ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news