जान्जगीर-चाम्पा

एसडीएम ने आदिवासी बालक आश्रम का किया निरीक्षण
27-Sep-2021 4:27 PM
एसडीएम ने आदिवासी बालक आश्रम का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 27 सितंबर
विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मशनिया कला के आश्रित ग्राम मशनिया खुर्द में रैना जमील आईएएस अनुविभागीय अधिकारी सक्ती एवं नायब तहसीलदार आशीष पटेल  ने  आदिवासी बालक आश्रम  का निरीक्षण किया।
इस दौरान एसडीएम रैना जमील ने आदिवासी बालक आश्रम के प्राचार्य शैल पांडे से आश्रम में संचालित कार्यक्रम एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली इसके पश्चात उन्होंने सबसे पहले प्रिंट रिच, सौ दिन सौ कहानी कक्ष, कबाड़ से जुगाड़ कक्ष में बनाए गए वस्तुओं का स्वयं प्रयोग करके अवलोकन किया, तथा प्रस्तावित हमर विज्ञान के अंगना के लिये मार्गदर्शन देते हुए कार्य को त्वरित प्रारंभ करने के लिये कहा।उन्होंने आश्रम को और अच्छे से कैसे बनाया जा सकता है इस संबंध में प्रधान पाठक को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि मशनिया खुर्द स्थित आदिवासी बालक आश्रम में भवन एवं छत के ऊपर बच्चों को प्रेरित करने संबंधित कार्य को पूर्ण करें उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि खिडक़ी लोहे के पाइप में बाल लगा देने से बच्चा उससे गिनती सीख सकता है इसी तरह ऊपर छत में चंद्र ग्रहण सूर्य ग्रहण से  संबंधित मॉडल जैसे कार्य कराए जा सकते हैं वही स्कूल में अध्ययनरत छात्र अपने जीवन में किस दिशा में आगे बढऩा चाहते हैं इसके लिए भी प्रेरित करने का प्रयास होना चाहिए जैसे कि खेल योगा विज्ञान एवं अन्य क्षेत्र जहां बच्चा अपना भविष्य बना सकें ऐसे उद्देश्यों की पूर्ति की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अगर किसी भी प्रकार की जरूरत होगी तो मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं। जहां एसडीएम रैना जमील के द्वारा दिए गए निर्देश एवं उनकी नई सोच नई पहल पर कार्य करने के लिये पूरे स्टॉफ उत्साहित हुए वहीं आगे बेहतर कार्य योजना बनाने के लिये प्रेरित हुए।

एसडीएम रैना जमील ने शैक्षणिक परिवेश बनाने पर विशेष बल दिया ताकि बच्चे स्वयं से क्रियाशील हो सके ।
इस अवसर पर  प्रधान पाठक शैलकुमार पाण्डेय ,अधीक्षक विजय सिंह जगत लोचन,भागवत एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news