बलौदा बाजार

रक्तदान महादान है-चन्द्रदेव
27-Sep-2021 4:48 PM
रक्तदान महादान है-चन्द्रदेव

युवाओं ने बढ़-चढक़र किया रक्तदान

सरसींवा, 27 सितंबर। बस स्टैंड प्रांगण में रक्तदान सेवा समिति सरसींवा एवं सहयोग ब्लड बैंक सारंगढ़ के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी वर्ग के लोगों खासकर युवा वर्ग ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया, जिसमें कुल 32 यूनिट रक्तदान किया गया।

संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने कार्यक्रम में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहना चाहिये, जिससे लोगों में रक्तदान हेतु जागरूकता आए। रक्तदान महादान है, जिससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। 
कार्यक्रम के प्रमुख जावेद खान ने कहा कि इस रक्तदान शिविर को हमारे युवा साथियों के सहयोग से आयोजित किया गया ताकि लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो, वहीं अताउल्ला खान, प्रिंस बारेठ, धनेश्वर साहू जो क्षेत्र में रक्तदान को एक अभियान के रूप में चलाकर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के प्रयास में लगे हुए हैं, इन्हीं के सहयोग से ये कार्यक्रम संभव हो सका है। इस संस्था को मात्र एक साल हुआ है और आगे भी इस प्रकार की शिविर सरसीवां एवं आसपास के इलाकों में जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है इसे सभी वर्ग को करना चाहये।

रक्तदान करने वालों में गोपी साहू,जावेद खान, शुभम सोनी, योगेश साहू, उमाशंकर साहू, आशीष, प्रदीप, कुंदन, धीरज नारंग, देव शर्मा, जयंत साहू, कान्हा अग्रवाल,नारायण अग्रवाल, राजू मिरी, गुलशन चौहान,मोरध्वज साहू,सोहन निषाद,नीलेश दुबे, रामकुमार साहू, आदित्य साहू, खगेन्द्र साहू,धनेश्वर साहू,महेंद्र साहू,सुशील जाय सवाल, उमाशंकर साहू, गोलू यादव, भूपेंद्र अंगारे,मृत्युंजय साहू, अरुण भास्कर, कौशल पटेल,तपेश्वर साहू,सुलोरित दास आदि। थे  

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिषेक शर्मा, बंटी मेहर, गोलू तिवारी, अजय राव, पंकज साहू, सोनू साहू, कलश कर्ष, भारत साहू, भुनेश्वर साहू, प्रकाश आदित्य, हीरा यादव, देव यादव का विशेष योगदान रहा, वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नीतीश बंजारे सरसीवा सरपंच , व्यापारी संघ सरसीवां, थाना प्रभारी सरसीवा राजेश साहू एवं डॉ. मुकेश साहू ने आयोजक समिति को बधाई दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news