राजनांदगांव

शिक्षिका प्रीति राज्य स्तर पर हमारे नायक के रूप में चयनित
27-Sep-2021 4:51 PM
शिक्षिका प्रीति राज्य स्तर पर हमारे नायक के रूप में चयनित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 27 सितंबर।
स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नए-नए तरीके से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने वाले शिक्षकों को अपनी अधिकारिक वेबसाईट पर हमारे नायक के रूप में ब्लॉग प्रकाशित करके सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले के बघेरा संकुल के अंतर्गत स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बघेरा की नवाचारी शिक्षिका प्रीति शर्मा का चयन प्रदेश स्तर पर हमारे नायक के रूप में हुआ है। 

मोहला विकासखंड के शिक्षक और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकृत ब्लॉग लेखक शेख अफजल ने बताया कि उन्होंने हमारे नायक के लिए नवाचारी शिक्षिका प्रीति शर्मा के बारे में ब्लॉग लिखा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रयोगधर्मिता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करने वाली शिक्षिका प्रीति शर्मा का प्रयास बहुत ही सराहनीय है। ऐसी गणितीय अवधारणाओं को, जिन्हें बच्चों को मौखिक रूप से आसानी से नहीं समझाया जा सकता, उन्हें श्रीमती शर्मा अपनी प्रयोगशाला के माध्यम से बहुत आसानी से समझा लेती है। श्रीमती शर्मा के नवाचारी प्रयासों के कारण उन्हें जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ 2019-20 में द्वितीय स्थान, विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ 2021-22 में प्रथम स्थान मिला। 

उन्होंने बताया कि उन्हें अपने नवाचारी प्रयासों में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ साथी शिक्षकों का भरपूर सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहा है। विशेषकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजू महोबे, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक दीपक सिन्हा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीनिवास मिश्रा एवं भारती आहूजा आर्य, गुप्तेश्वरी रावटे, बघेरा प्राचार्य वायलेट सैमुअल, संकुल शैक्षिक समन्वयक गुफरान मोहम्मद सिद्दीकी, प्रधान पाठक तुकादास मांडले, मधुलिका विश्वकर्मा, सुनीता ठाकुर, संजीव कुमार जांगड़े सहित बघेरा संकुल के सभी शिक्षकों का उन्होंने आभार प्रदर्शित किया। शिक्षिका प्रीति शर्मा का हमारे नायक के रूप में चयन होने पर एचआर सोम, भूपेश साहू, सतीश ब्यौहरे, रफीक अंसारी, पीआर झाड़े, दुर्गेश त्रिवेदी, शेख अफजल ने बधाई दी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news