गरियाबंद

एकजुट होकर काम करने की बनी रणनीति
27-Sep-2021 5:03 PM
एकजुट होकर काम करने की बनी रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नवापारा-राजिम, 27 सितंबर।
सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के युवाओं की बैठक रायपुर के देवपुरी स्थित सतनाम भवन में रविवार को हुई। बैठक में 21 अलग-अलग समिति के यूथ लीडरों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत बाबा गुरुघासीदास की पूजा अर्चना कर किया गया। बैठक में उपस्थित लीडरों का शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। 

समाज के जिला अध्यक्ष कमल कुर्रे ने बताया कि समाज हित के लिए आगे आकर कार्य करने वाले उर्जावान युवा लीडरों को एक मंच में आने के लिए बैठक के माध्यम से आमंत्रित किया गया। बैठक में समाज के सभी लोगों को एक साथ मिलकर कार्य करने की रणनीति बनाई गई। उपस्थित सभी लीडरों से एक-एक करके मंच के माध्यम से विचार विमर्श किया गया। पश्चात विभिन्न विषयों में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। 

बैठक में मुख्य रूप से प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज के प्रदेश महासचिव मनोज बंजारे, सतनाम युवा विंग अध्यक्ष मानसिंग राय, छ.ग. क्रान्तिसेना मंत्री मोनी काथले, सतनामी समाज छतीसगढ़ प्रदेश महासचिव सुनील गायकवाड़, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुशील जांगडे, भीम रेजिमेंट प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी, अनुसूचित जाती महासंघ के राजकुमार सतनामी के अलावा 21 समिति के सदस्य शामिल हुए जिनमें सतनामी समाज रायपुर जिलाध्यक्ष कमल कुर्रे, उपाध्यक्ष मोना खांडे, अजय जांगडे, महासचिव विनोद खेलवारे, महामंत्री संतोष डहरिया, देवेंद्र टंडन, पारस गिलहरे, दर्शन मिरी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बारले, भावेश ढिंडे, सचिव नरेश, शंभु, सिद्धारत, मनीष, रमेश, सीताराम, हरीश, मोहन, परमेश्वर, हेमराज, जोहन, रोहन, नामदास, तुलेस्व्र, दीलिप, विवेक, देवराज, तारण, किशोर, राकेश, रवि, प्रेम, भूपेंद्र, किशोर, हेमू, अनूप, सुनील, भूषण, अमर, अनिल, रम्मू, राजा, भोला, मीडिया प्रभारी रोहन, आशीष लक्ष्मण, प्रवीण सहित आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news