बलौदा बाजार

खुड़मुड़ी में रात को पहुंचा हाथियों का दल, 10 एकड़ की फसलों को पहुंचाया नुकसान
27-Sep-2021 5:22 PM
खुड़मुड़ी में रात को पहुंचा हाथियों का दल, 10 एकड़ की फसलों को पहुंचाया नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 27 सितंबर।
विकासखण्ड  कसडोल का आधे से ज्यादा गांव आज हाथियों के उत्पात से बुरी तरह आहत है । लोगों को जानमाल के नुकसान की चिंता बनी हुई है। हाथी का दल अब गांव के निकट खेतों की न सिर्फ फसलों को बर्बाद कर रहा है, अपितु अब गांवों तक पहुंचकर घरों को भी नुकसान पहुंचाने लगा है ।ऐसे ही एक मामला बलौदाबाजार वनमण्डल के वन परिक्षेत्र लवन के गांव खुड़ मुड़ी का सामने आया है ,  जहां करीब 10 एकड़ की खड़ी फसल को हाथियों का दल रौदकर बर्बाद कर दिया है। 
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को सूचना देने के बावजूद तीन दिनों बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी गांव नहीं पहुंचा है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है ।

वन परिक्षेत्र लवन के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुड़मुड़ी में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार हाथियों का दल 25 सितम्बर की रात को जंगल से सटे गांव के खेतों को चौपट कर दिया है । पीडि़त किसान सन्तराम गोंड़ मोहन गोंड़ कृष्णकुमार कश्यप,रामलाल गोंड़ पंचू राम गोंड़ जब 26 सितम्बर को सुबह खेत देखने पहुंचे तो फसल की रौंदी हुई मिली। 

गांव के सियान तिहारसिंह गोंड़ राजेन्द्र गोंड़ कृष्ण कुमार कश्यप,सेवकराम गोंड़ आदि ने इसकी सूचना बीटगार्ड राजू कुर्रे डाढ़ाखार को दी।  
ग्राम घिरघोल के पूर्व जनपद सदस्य कृष्णा मरकाम ने बताया है कि चूंकि मेरे जनपद क्षेत्र का गांव होने के साथ साथ रिश्तेदारी सम्बन्ध है । ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि 26 सितम्बर को खबर मिलने पर ग्राम खुड़मुड़ी के फसलों का हालात देखा । जिसके बाद बीटगार्ड के सूचना के बाद नहीं पहुंचने पर सम्बंधित डिप्टी रेंजर को बताया गया कि कई बार फोन करने के बाद रिंगटोन जा रहा था फोन नहीं उठाया। जिसके बाद रेंजर एन के सिन्हा को सम्पर्क करनें पर कव्हरेज क्षेत्र से बाहर बताया गया है । कुल मिलाकर घटना को 3 दिन बीत गया है पीडि़त किसानों से मिलने ,बर्बाद फसलों का सर्वेक्षण करने न तो वन अफसर पहुंचे हैं । ग्रामीणों ने बताया कि दूसरे दिन वन विभाग का चौकीदार  आया और खेतों को देख चला गया है ।

गांव में दहशत 
ग्राम खूड़ मुड़ी अभ्यारण्य कोठारी परिक्षेत्र से सटा हुआ गांव है ।जहां के जंगल में 18 हाथियों का दल विगत 3-4 साल से स्थाई निवास बना लिया है ।
ज़हां से अन्य परिक्षेत्रों के गाँव में फसल बर्बाद करने टुकड़ों में पहुंच रहा है ।अभी हाल ही में ग्राम दलदली में एक किसान नरेंद्र प्रधान के मकान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है । 
कसडोल ब्लाक के 230 ग्रामों में सौ सवा सौ गांव के जंगल से सटे लोग हाथियों के दहशत में हैं । ग्राम खूड़मुड़ी के न सिर्फ पीडि़त किसान अपितु पूरे ग्रामवासी वन विभाग की उपेक्षा से नाराज हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news