दुर्ग

चोरी का झूठा आरोप, कर्मियों ने रोका काम
27-Sep-2021 5:24 PM
चोरी का झूठा आरोप,  कर्मियों ने रोका काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 सितंबर।
स्टेशन  पर  महिला टिकट क्लर्क द्वारा एक महिला सफाई कर्मी पर 300 रुपए चोरी करने का आरोप लगाने के बाद आक्रोशित ठेका कर्मियों ने कार्य रोक दिया और विरोध करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर चीफ स्टेशन मैनेजर, ठेकेदार आदि पहुंचे और मामले को शांत कराया। अधिकारियों व ठेकेदार की समझाइश के बाद 2 घंटा काम रोकने के बाद कर्मियों ने स्टेशन पर सफाई का काम प्रारंभ किया।

जानकारी के मुताबिक जनरल टिकट काउंटर पर बैठी एक महिला क्लर्क ने रविवार की सुबह महिला सफाई कर्मी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने काउंटर से 300 रुपए की चोरी की है। इस पर महिला सफाई कर्मी ने कहा कि वह झूठा आरोप लगा रही है, उसके पास कोई रकम नहीं है। मामला बढऩे पर जीआरपी से महिला कांस्टेबल को बुलाकर सफाई कर्मी महिला की जांच की। महिला के पास कोई रकम प्राप्त नहीं हुई। इससे ठेका श्रमिकों में आक्रोश फैल गया और वे विरोध स्वरूप एक जगह एकत्र होकर महिला क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। इसके बाद चीफ स्टेशन मैनेजर, कंपनी का ठेकेदार, जीआरपी के कर्मी मौके पर पहुंचे। इन लोगों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। ठेका कर्मियों ने बताया कि इससे पूर्व भी महिला क्लर्क एक सफाई कर्मी पर चोरी का इल्जाम लगाई थी और बाद में कहा था कि पैसा उसे मिल गया है, उससे गलती हो गई थी। इस बार पुन: एक महिला सफाई कर्मी पर आरोप लगाने से सभी सफाई कर्मियों में आक्रोश व्याप्त हो गया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news