गरियाबंद

बेटी है तो दुनिया है वरना कुछ भी नहीं-चन्द्रशेखर
27-Sep-2021 5:37 PM
बेटी है तो दुनिया है वरना कुछ भी नहीं-चन्द्रशेखर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 27 सितंबर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा के दिशा निर्देशन में चंपारण-तामासिवनी भाजपा मंडल द्वारा ग्राम ग्राम जौंदी में सेवा एवं समर्पण अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल, चंद्रकला ध्रुव,जनपद सदस्य किरण गिलहरे,भाजपा मंडल अध्यक्ष दृय अनिल अग्रवाल, नारायण यादव, राघवेंद्र साहू,किशोर देवांगन सहित अनेक पदाधिकारी मंच पर उपस्थित थे।
 इस दौरान निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गांव के महिला एवं पुरुषों सहित 204 लोगों ने अपना बीपी शुगर जांच करवाया एवं मौसमी बीमारी से ग्रसित ग्रामीण भी वहां पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान पूर्व सरपंच टीकम चंद साहू पूर्व उपसरपंच लोमेश( बिट्टू) साहू के द्वारा मुख्य अतिथि के हाथों सेवानिवृत्त शिक्षक, श्रीराम व श्री कृष्ण लीला मंडली के कलाकारों एवं वरिष्ठ पत्रकारों तथा वरिष्ठ गणमान्य जनों सहित उपस्थित अतिथि गण का सम्मान श्रीफल साल भेंट कर किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने बिटिया दिवस के उपलक्ष एवं सेवा एवं समर्पण अभियान कार्यक्रम में उपस्थित गांव की बिटिया को अक्षत-तिलक और पारितोषिक देकर सम्मान करते हुए कहा कि बेटी है तो दुनिया है वरना कुछ भी नहीं, यही हमारी जन्मदात्री है और इनके ऊपर ही सारी दुनिया टिकी हुई है जेष्ट और श्रेष्ठ देवी एवं देव स्वरूप महान लोगों को जन्म देकर सृष्टि के निर्माण संरक्षण और संवर्धन में भी अपनी अहम भूमिका निभाती है इन्हें अच्छे ढंग से पालन पोषण कर पढ़ाए-लिखाए। 
श्री साहू ने कहा कि मोदी जी ने अपने 7 साल के कार्यकाल में वह सब कुछ करके दिखा दिया जो हमारी पार्टी की कार्य योजना में था जिसके मूल उद्देश्य को लेकर इसका निर्माण हुआ है वह कार्य आज सफलता की ओर अग्रसर है। 

कार्यक्रम में भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है। जब हम स्वस्थ रहते हैं तो अच्छे विचारों का संचार होता है अच्छे विचार से ही व्यक्ति स्वयं समाज देश का नव निर्माण करता है वर्तमान परिदृश्य में व्यक्ति का अनमोल धन स्वास्थ्य है, हमे अपना और सभी का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। 

जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित डॉक्टरों को कहां कि आज हमारे गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर जो ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ दे रहे हैं वह बधाई के पात्र है,उन्होंने कहा कि समय समय पर ऐसे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाते रहना चाहिए उन्होंने बेटी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जहां नारियों की पूजा की जाती है वहां देवताओं का वास होता है जिस घर में माताओं की अवहेलना होती है वह घर कभी भी खुशहाल नहीं रहता हम सभी को बेटियों को बचाने भी हैं और पढ़ाना भी है बेटी है तो आने वाला कल है, बेटी दिवस के अवसर पर हम सभी को बेटियों को सशक्त बनाने का संकल्प लेना चाहिए। 

कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला ध्रुव जनपद पंचायत किरण गिलहरे,  मंडल अध्यक्ष नारायण यादव, अनिल अग्रवाल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जिला संयोजक राघवेंद्र साहू, डॉ रमेश सोनसायटी ने भी संबोधित किया।
ग्राम जौंदी के पूर्व सरपंच टीकम चंद साहू ने स्वागत भाषण तथा आभार प्रदर्शन बिसौहा राम साहू ने किया। 

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, खोरपा मंडल बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामकुमार साहू, जिला अनुसूचित जनजाति योगेन्द्र ध्रुव देवरी की सरपंच श्रीमती उषा देवी साहू,भाजपा नेता केजू राम पटेल, सहित जौंदी से भागवत यदु कमल नारायण साहू,दिलीप यदु, सुशील साहू, राम दास वैष्णव, अशोक यदु,  अश्वनी, दीपक, चेतराम, विशाल, शिव कुमार, नरोत्तम,दूज राम, जनक राम, श्री राम, दीपक ,सुदर्शन ,हेमलाल, टीकू, खिलावन, झाड़ू  ध्रुव, अजय दास वैष्णव, पूर्व सरपंच श्रीमती द्रौपती साहू ,श्रीमती लता साहू, तिज बाई, राजिम बाई , सुशीला, गंगा ध्रुव सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन इस सेवा और समर्पण अभियान कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहभागी बने।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news