सरगुजा

स्वयंसेवकों को कर्तव्य के प्रति जागरूक करने पर बल
27-Sep-2021 5:40 PM
स्वयंसेवकों को कर्तव्य के  प्रति जागरूक करने पर बल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
उदयपुर,27 सितंबर।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें विद्यालय प्राचार्य बाल भगवान राम की अध्यक्षता में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण युवा जन कल्याण समिति के सचिव भरत लाल गुप्ता, विशिष्ट अतिथि क्रांति कुमार रावत, लल्लन सिंह, अखिलेश जायसवाल, कन्हैया राम बंजारा रहे। सभी अतिथियों ने स्वयंसेवकों में जागरूकता, अनुशासन एवं सद्भावना के साथ अपने कार्य के प्रति ईमानदारी के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। 

प्रियंका ने राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयं सेवक के कार्य एवं अंजलि रेणु लता ममता ने सद्भावना गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में भूतपूर्व स्वयंसेवकों को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालका से राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा सत्र 2021 22 में पंजीकृत नवीन स्वयंसेवकों को बैच लगाकर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की डायरी प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने डायरी के बारे में बच्चों को बताया तथा उसमें लिखित चीजों को आत्मसात करने के लिए कहा। विद्यालय के प्राचार्य बाल भगवान राम के द्वारा सभी को स्वयंसेवक के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा स्वयंसेवकों को उनके कर्तव्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।

कार्यक्रम में चंद्रशेखर देव कुमारी,दीपा भारती,जगमति,गीतांजलि,अनीता राजवाड़े,सुलेश्वरी,प्रियंका,आशीष कुमार कृति ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना सलका इकाई की ओर से आए हुए समस्त अतिथियों का श्रीफल एवं कलम डायरी के साथ सभी का सम्मान किया गया ।जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता गुरु दास महंत,नरसिंह सूर्यवंशी,रोहित कुमार बंजारा, दीपचंद एकका,संतोष कुमार पांडे,घनश्याम उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news