रायपुर

बीजापुर में कम्प्यूटर ऑपरेटर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा
27-Sep-2021 5:43 PM
बीजापुर में कम्प्यूटर ऑपरेटर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप चिप्स द्वारा नागरिक सुविधा के लिए बीजापुर जिले में आधार ऑपरेटर की आवश्यक ऑनलाइन आधार परीक्षा का सफलतापुर्वक आयोजन किया गया। चिप्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी समीर विश्नोई ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गम क्षेत्रों में आधार ऑपरेटरों की कमी होने के कारण नागरिकों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड रहा था. ऑपरेटर परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों को बीजापुर से जगदलपुर, रायपुर या वारंगल जैसे शहरों में जाना पड़ता था।

श्री विश्नोई ने बताया कि कलेक्टर रितेश अग्रवाल की पहल पर चिप्स ने यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया, भारत सरकार की डिप्टी डायरेक्टर जनरल पी. संगीता से विशेष अनुमति प्राप्त कर बीजापुर में परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

परीक्षा के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने बताया कि बीजापुर के दुर्गम क्षेत्रों आकलंका, पिनकोंडा, पोंदूम, बड़ेतुंगली, मिरतुर, कुटरु, गोमला, मनकेली, रेड्डी, गंगालूर, चेरपाल, बासागुड़ा, तारलागुड़ा, बारेगुड़ा व संड्रा जैसे क्षेत्रों से आधार ऑपरेटर तैयार कराने के लिए यह परीक्षा आयोजित की गयी. इस परीक्षा उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को कंप्यूटर सिस्टम एवं आधार किट उपलब्ध कराई जा रही है।

एसडीएम  देवेश ध्रुव व डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी मनोज कुमार बंजारे ने जानकारी दी कि यूआईडीएआई एवं एनएसईआईटी से संपर्क करके 61 अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा जिला कार्यालय बीजापुर के डाटा सेंटर में आयोजित किया गया। जिले के चारों विकास खंडों से एसडीएम के माध्यम से आधार ऑपरेटर तैयार करने के लिए 12वीं पास अभ्यर्थियों का चयन कर ऑनलाइन आवेदन भरवाया गया था।

वेबसाइट से मॉडल प्रश्न पत्र  निकलवा कर सभी अभ्यर्थियों को वितरण कराया गया। अभ्यार्थियों को जिला कार्यालय में बुलाकर ब्रीफिंग व परीक्षा की तैयारी करवाई गई। जिला कार्यालय के डाटा सेंटर में 25 सितंबर 2021 को तीन पॉली में ऑनलाइन आधार परीक्षा आयोजन कराया गया।

गौरतलब है कि इस आधार परीक्षा में  61 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमे से बीजापुर जिले के 58 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल हुए और 40 अभ्यर्थी उत्तीर्ण  हुए। यह परीक्षा यूआईडीएआई व एनएसईआईटी की तरफ से अनित तिवारी प्रोजेक्ट मैनेजर आधार (यूआईडीएआई), नीलेश कुमार सोनी, एस.ई.एम.टी. प्रोजेक्ट मैनेजर, (आधार चिप्स), सौरभ रामटेके,  कु.ममता जोशी एवं कु. साक्षी महतो के मार्गदर्शन और उपस्थिति में जिला कार्यालय बीजापुर में संपन्न हुआ। प्रशासन के इस सराहनीय कार्य के लिए आधार परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों ने आभार व्यक्त किया है। आधार परीक्षा आयोजन करवाने के लिए आदित्य सिंह जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व सुनील दुर्गम प्रभारी ईडीएम का विशेष रुप से सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news