कोरिया

विकास का क्रम निरंतर जारी रहेगा-कमरो
27-Sep-2021 6:53 PM
 विकास का क्रम निरंतर जारी रहेगा-कमरो

छत्तीसगढ़ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 27 सितम्बर। आम जनता की समस्याओं का बेहतर निराकरण एवं उनकी मांगे पूरी हो इस उद्देश्य से जनता ने हमें अपने काम करवाने के लिए एक माध्यम के रूप में विधायक चुना है। हमारा यही दायित्व है कि हम हर समय जनता के कामों के लिए तत्पर रहें। आज जनता के आशीर्वाद से ही विधायक के रूप में कार्य कर रहा हूँ। मैंने अपनी पूरी निष्ठा व समर्पण भावना से जनता के लिए काम किया है और हमेशा करता रहूंगा, यही मेरी प्राथमिकता है।

उक्त बातें भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो ने कहीं। उन्होंने कहा कि पिछले दो से ढाई साल में हमने भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। बीते कई दशकों में जनता की जो मांगे पूरी नहीं हो पाई उन्हें हमने पूरा करने का प्रयास किया है। आगे भी विकास के इस क्रम को हम निरंतर जारी रखेंगे और विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास की मंशा को पूरा करेंगे। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डा.ॅ महंत एवं सांसद ज्योत्स्ना महंत के अशीर्वाद से इस क्षेत्र के विकास में लगा हुआ हूं। क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बड़ा विधानसभा एवं प्रतिकूल भगौलिक परिस्थिति होने के बावजूद क्षेत्र का सतत विकास हो रहा है। चाहे वह पुरानी व जर्जर सडक़ों के मरम्मत का मामला हो या फिर नवीन सडक़ का निर्माण कार्य हो। विधायक ने सोनहत के कर्री विक्रमपुर, खोडरी भैंसवार में नवीन सडक़ निर्माण कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी जो पूरी होने जा रही है। सोनारी से बसवाही सडक़ का भी टेंडर लगने वाला है। विधायक ने आवागमन की सुविधाओं को सुलभ बनाने के लिए ग्रामीण सडक़ो के अलावा भी मुख्यमंत्री सुगम सडक़ से करोड़ों रूपये के सडक़ निर्माण कार्य की जानकारी दी।

विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि किसानों को बेहतर सुविधायें प्रदान करने सरकार कटिबद्ध है। कर्ज माफी के अलावा धान की कीमत राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से 2500 का भुगतान हो रहा है। भरतपुर-सोनहत विधानसभा में नवीन धान खरीदी केंद्रों की स्थापना की गई।

सोनहत के रामगढ़ में नया धान खरीदी केंद्र व विधानसभा क्षेत्र के नागपुर, कुंवारपुर व डोडक़ी में नवीन धान खरीदी केंद्र बनने से किसानों को काफी राहत मिली है। साथ ही बहुत जल्द कटगोड़ी में भी धान खरीदी केंद्र की स्थापना की जाएगी।

700 करोड़ से अधिक के कार्यों को मिली स्वीकृति

विधायक कमरो ने बताया कि उनके कार्यकाल में 400 करोड़ से अधिक के कार्यों की स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन ने भरतपुर-सोनहत विधानसभा के लिए प्रदान किया है जिसमें छोटी सीसी सडक़, पुलिया, बाउंड्रीवाल, शेड, सोलर आधारित कार्यो के लिए लगभग 18 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है, जबकि सडक़ मरम्मत के अलावा नवीन सडक़ निर्माण सहित जलाशय व नहर मरम्मत व निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली।  विधायक ने बताया कि घुटरा से गरुणडोल मार्ग, मुख्तियार पारा से सलका मार्ग का निर्माण, जनकपुर क्षेत्र में सडक़ का मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य, बिहारपुर से भैसवार मार्ग का मरम्मत कार्य, खतम्बर व्यपवर्तन योजना के तहत नहर एवं लाइनिंग कार्य व मिट्टी का कार्य, छुरा जलाशय, मोरगा जलाशय में नहर व लाइनिंग कार्य, भल्लौर से साल्ही का मरम्मत कार्य, बिहारपुर से भैंसवार मार्ग का मरम्मत व नवीनीकरण, डोमनपारा से शंकरगढ़ सडक़ का मरम्मत कार्य, विकासखंड भरतपुर के बड़ौदा से भूमका मार्ग पर नेउर नदी में पुल निर्माण, विकासखंड भरतपुर के ग्राम जनकपुर में न्यायिक अधिकारी कर्मचारियों के लिए भवन निर्माण, भरतपुर का ढोंका नाला में पुल निर्माण कार्य, विकासखंड भरतपुर में सिंहोरा डायवर्सन योजना, हरचौका स्थित सीतामढ़ी मंदिर को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राम वन गमन योजना के तहत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने के लिए स्वीकृति, बहराशि से सनबोरा मार्ग निर्माण कार्य 32 किलोमीटर, बडग़ांवकाला रापा सडक़ निर्माण कार्य 33 किलोमीटर, बैगा आवासीय विद्यालय नोडिया भगवानपुर से चांग देवी पहुंच मार्ग पुल पुलिया सहित 1.6 किलोमीटर, जनकपुर बायपास मार्ग निर्माण की स्वीकृति, सोनहत से खोडरी सोनहत से भैसवार, कटगोड़ी रिखई चौक से पुसला मधला बोडर मार्ग का मरम्मत व नवीनीकरण, कटघोड़ी से दमुज, अकला सराई से किशोरी मार्ग, नगर से कटगोडी इन सभी मार्गों का मरम्मत कार्य एवं नवीनीकरण कार्य, केल्हारी में अस्पताल, तहसील का दर्जा, कॉलेज भवन की स्वीकृति, भुमका में 11 करोड़ की लागत से पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है। इसी क्रम में विधायक ने कोटाडोल से रामगढ़ मार्ग की भी भी बहुत जल्द शुरू होने की जानकारी दी।

मंदिरों का जीर्णोद्धार पहली बार

विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि मंदिर हमारे प्राचीन धरोहर है।  हमारे ग्राम देवालय एवं प्राचीन मंदिरों के मरम्मत हेतु पूर्व सरकार ने कभी पहल नही किया, लेकिन भरतपुर-सोनहत के अधिकांश प्राचीन मंदिरों के जीणोद्धार के लिए 50 लाख से अधिक की राशि उपलब्ध कराई गई है। बच्चों की पढ़ाई के लिए एकलव्य विद्यालय के साथ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की स्थापना कराई गई है जिससे बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में नि:शुल्क शिक्षा मिल सकेगी वहीं करोड़ों की लागत से कई छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है।

हर क्षेत्र में हो रहे विकास के कार्य

विधायक ने कहा कि राज्य सरकार का विकास एजेण्डा और राज्य सरकार की योजनाएं सतत विकास लक्ष्य से जुड़ी हुई हैं। राज्य सरकार का यह प्रयास है कि विकास में कोई भी पीछे न छूटे। राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है। ग्रामीण क्षेत्रो में रोड लाइट का विस्तार सैकड़ंो की संख्या में हाई मास्क लाइट के अलावा ग्रामीण वार्डो में बेहतर आवागमन के लिए सीसी सडक़, पुलिया, सामुदायिक भवन समेत कई विकास कार्य लगातार जारी हैं। सोनहत विकासखण्ड में 10 और विधानसभा में 30 से अधिक नवीन ग्राम पंचायतों का निर्माण करा कर विकास का नया आयाम स्थापित किया गया गया है जो लंबे समय तक याद किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news