बलौदा बाजार

रासेयो महाविद्यालय को समाज से जोडऩे वाली महत्वपूर्ण कड़ी
27-Sep-2021 6:54 PM
  रासेयो महाविद्यालय को समाज से  जोडऩे वाली महत्वपूर्ण कड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 27 सितंबर। शासकीय महाविद्यालय लवन में राष्ट्रीय सेवा योजना का 52 वां स्थापना दिवस मनाया गया इस दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य वाय आर महिलाने की अध्यक्षता में हुए आयोजन में रासेयो के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद की अर्चना उपरांत श्री महिलाने ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय को समाज से जोडऩे वाली महत्वपूर्ण कड़ी है. युवा छात्र छात्राएं सेवा से सीखे हुए मूल्यों को आत्म निहित करें।

कार्यक्रम अधिकारी अजय मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर, सन् 1969 ई. को की गई थी। युवाओं में समाज के प्रति जागरूकता, राष्ट्र निर्माण में सहयोग व व्यक्तित्व विकास के लिए स्थापित इस कार्यक्रम में देश भर से बड़ी संख्या में युवा छात्र छात्राएं जुड़ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने विगत वर्ष महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा किये गए कार्यों के प्रतिवेदन उपरांत आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। कार्य्रकम के अंत में अहर्ता धारक स्वयं सेवकों को बी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा उल्लेखनीय कार्य हेतु स्वयंसेवक हिमांजलि अग्रवाल, इंद्र कुमारी साहू तथा हेमंत पटेल को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक संतोष पटेल, राम कुमार खांडेकर सहित रासेयो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news