दुर्ग

दुर्ग में 2 जगह लूट, रायपुर का हिस्ट्रीशीटर लुटेरा पकड़ाया
27-Sep-2021 6:56 PM
    दुर्ग में 2 जगह लूट, रायपुर का हिस्ट्रीशीटर लुटेरा पकड़ाया

छत्तीसगढ़ संवाददाता,

भिलाई नगर, 27 सितंबर। जिला दुर्ग में थाना जामुल एवं जीआरपी चरोदा क्षेत्र में दो महिलाओं के साथ लूट करने वाले आरोपी रायपुर जिले के हिस्ट्रीशीटर सलमान अली उर्फ गिड्डी ईरानी को दुर्ग पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरप्तार किया गया है। आरोपी से लूट किये सोने की चैन 17 ग्राम, नगदी 2,000 रुपये, 01 गुलाबी अपर जैकेट व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल और एक धारदार चाकू बरामद किया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि प्रार्थिया इंद्रा सिंह भिलाई 23 सितंबर की सुबह 7.10 बजे अपने दोस्त उज्जवल सिंह के साथ बासिन चौक में मार्निंग वॉक करने गई थी। मोटर सायकल में सवार व्यक्ति द्वारा चाकू दिखाकर प्रार्थीया के जेब में रखे 4,600 रुपये एवं एक गुलाबी रंग का अपर को लूट कर भाग गया था। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना जामुल में धारा 25,27 आर्स एक्ट, 392 का अपराध पंजीबदव किया गया है।

घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का अवलोकन किया गया। अज्ञात आरोपी व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल में पीछे गाडी नंबर नहीं था। गाड़ी के सामने वाले प्लेट में प्रार्थीया द्वारा गाड़ी नंबर बताये जाने से गाड़ी के ओनर का पता कर उस तक पहुंच पूछताछ किया गया, जिससे पता चला कि उक्त मोटर सायकल को सलमान अली उर्फ गिड्डी ईरानी 22 सितंबर की रात को उससे छीन कर मोटर सायकल लेकर चला गया था।

इस जानकारी पर आरोपी सलमान अली को मुखबीर लगा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी रायपुर का हिस्टीशीटर है व कुछ दिन पहले जेल से रिहा हुआ है। आरोपी से कड़ी पूछताछ में जामुल थाना क्षेत्र में मार्निंग रनिंग कर रही युवती से इंद्रा सिंह से लूट की घटना एवं बीएमवाय चरोदा रेल्वे कॉलोनी जीआरपी क्षेत्र में घर के सामने झाडू मार रही महिला लिपिका नायर से पीने का पानी मांगने के बहाने घर में घुसकर धारदार चाकू दिखाकर सोने का चैन लूटना कबूल किया।

आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से 2,000 रूपये नगद, सोने की 17 ग्राम की चैन, गुलाबी रंग का अपर जैकेट व घटना में प्रयुक्त रायल इन्फील्ड मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एमएक्स 8055 और एक धारदार चाकू बरामद किया गया। अग्रिम कार्रवाई थाना जामुल से की जा रही है।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जामुल  गौरव पाण्डेय निरीक्षक पुरानी भिलाई विनय सिंह ,प्रधान आरक्षक 255 चंद्रशेखर सिंह, सिविल टीम में आरक्षक रिंकू सोनी , अरविंद मिश्रा, सत्येन्द्र मटरिया, एवन बंछोर थाना जामुल पेट्रोलिंग से आरक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अमित सिंह, विकास सिंह, एस. दिनेश की सराहनीय भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news