कोरिया

जिले को लेकर चिरमिरी और बैकुंठपुर में चल रहा आंदोलन राजनीति से प्रेरित-सुदर्शन
27-Sep-2021 6:58 PM
    जिले को लेकर चिरमिरी और बैकुंठपुर में चल रहा आंदोलन राजनीति से प्रेरित-सुदर्शन

पूर्व विधायक पर पर्दे के पीछे से आंदोलन चलाने का आरोप

छत्तीसगढ़ संवाददाता,

मनेन्द्रगढ़, 27 सितम्बर। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं कोरिया के वरिष्ठ राजनीतिक नेता सुदर्शन अग्रवाल ने मनेंद्रगढ़ जिले को लेकर चिरमिरी और बैकुंठपुर में चल रहे आंदोलनों को राजनीति से प्रेरित एवं दुर्भावनापूर्ण बताया है।

अग्रवाल ने बयान जारी कहा कि चिरमिरी में चल रहा आंदोलन औचित्यहीन है जिसे उत्साही युवाओं को गुमराह कर चलाया जा रहा है तथा एक पूर्व विधायक पर्दे के पीछे से उसका संचालन कर रहे हैं, जो आगामी समय में भाजपा की टिकट की दावेदारी के लिए बेताब हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनभावना को सम्मानित करते हुए मनेंद्रगढ़ जिले की घोषणा की है, ऐसे में कुछ बड़े लोग इसे विवाद में फंसा कर रोकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब मनेंद्रगढ़ में लगातार 1 वर्ष से अधिक समय तक आंदोलन जिले के लिए चला तो चिरमिरी के लोगों का उसमें कोई योगदान नहीं रहा। आंदोलन कर जेल भरने वालों में चिरमिरी का एक भी व्यक्ति शामिल नहीं था। आज जब प्रतिफल का समय आया तो लोग अड़ंगा लगाकर विवाद पैदा कर रहे हैं। चिरमिरी में आंदोलन करने वालों को यह मालूम है कि चिरमिरी की 99 फीसदी भूमि एसईसीएल को लीज पर दी हुई है, वहां कोई निर्माण कार्य संभव नहीं फिर भी राजनीति से प्रेरित कुछ लोग अपनी व्यक्तिगत राजनीति के लिए हंगामा खड़ा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक बैकुंठपुर के लोगों द्वारा चलाए जा रहे कोरिया बचाओ आंदोलन की बात है वह आगामी चरचा और बैकुंठपुर के नगर पालिका चुनाव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है, जिसमें दोनों प्रमुख दलों के लोग शामिल हैं तथा उन्हें कोरिया पैलेस का समर्थन प्राप्त है जो कि कभी भी मनेंद्रगढ़ के हित के लिए खड़ा नहीं हुआ। अंत में सुदर्शन अग्रवाल ने कहा की हमें प्रदेश सरकार के मुखिया पर पूरा भरोसा है जहां तक मनेंद्रगढ़ के हित में आंदोलन का प्रश्न है तो नगर के युवा धैर्य के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और काउंटर आंदोलन कर अशांति फैलाना नहीं चाहते, लेकिन यदि आवश्यकता पड़ी तो हमारे लिए कुछ भी असंभव नहीं है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news