दुर्ग

28 को लता के 92 वें जन्मदिन पर सुनहरी यादें का आयोजन
27-Sep-2021 7:03 PM
  28 को लता के 92 वें जन्मदिन पर सुनहरी  यादें का आयोजन

दुर्ग, 27 सितंबर। छत्तीसगढ़ मंच के बैनर तले 28 सितंबर को पुराना बस स्टैंड दुर्ग में शाम 6 बजे से स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के 92 वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए  संगीतमय कार्यक्रम सुनहरी यादें का आयोजन किया गया है।

छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, तुलसी सोनी ,दिनेश जैन ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ का सबसे भव्य एवम शानदार कार्यक्रम होगा। जिसमे लता जी के सुनहरे दिन के गाये गीतो की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में सारेगामा फेम्  अर्पिता कर का सम्मान किया जाएगा। 

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश  सिवनी की प्रसिद्ध गायिका कु. जिजीविषा श्रीवास्तव भी अपनी प्रस्तुति देगी। जन्मदिन को यादगार बनाने लगातार रियाज कर रहे हैं गायक कलाकार   मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि लता जी के जन्मदिन को  यादगार बनाने के लिए शहर के गायक कलाकार  जमकर रिहर्सल कर रहे है।

 जिसमे छत्तीसगढ़ की ख्याति प्राप्त गायिका पूर्वा श्रीवास्तव, कृति बक्शी, भाविनी अग्रवाल ,कंचन पाटिल, आसना परवीन,  श्रीजा दलाल , अन्वेषा गुप्ता, पुष्पांजलि हिरवानी, डॉ. श्रीमती मानसी गुलाटी, हरीश सोनी, रमन सिंह, तुलसी सोनी, जानकी रमैया यूनुस चौहान,त्रिलोक सोनी ने संगीतमय कार्यक्रम सुनहरी यादें के लिए रिहर्सल किया। कार्यक्रम में लता जी के द्वारा गाए 1950 से लेकर 1990 तक के गीतों को शामिल किया गया है।

नृत्य एवम सेक्सोफोन होंगे आकर्षण का केंद्र

  सुनहरी यादें में शहर की प्रसिद्ध नृत्यांगना  कु. लिसा राजपूत द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा । इसी तरह नवोदित सेक्सोफोन कलाकार  आदर्श केमें द्वारा सेक्सोफोन पर प्रस्तुति दी जाएगी जो कि कार्यक्रम में प्रमुख आकर्षण का केंद्र होंगे । इस अवसर पर मंच के श्री चंद्रिका दत्त चंद्राकर, अबीर गोयल, संजय खंडेलवाल, मयंक सिंह, जवाहर राजपूत,बाबू भाई ने शहर वासियों एवं संगीत प्रेमियों से इस अवसर पर उपस्थित होने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news