बलरामपुर

गाज से दो बच्चों सहित 4 मौतें, 2 झुलसे
27-Sep-2021 7:28 PM
गाज से दो बच्चों सहित  4 मौतें, 2 झुलसे

मृतकों में एक ही परिवार के 3

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 27 सितंबर। बलरामपुर जिले की सीमा पर स्थित दुप्पी चौरा में गाज गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना में एक ही परिवार के तीन की लोगों की मौत हो जाने से पूरा परिवार सदमे में है। इसमें चाचा-भतीजा भी शामिल है।

दुप्पी में रविवार की शाम एक ही परिवार के पांच लोग आलू के खेत में काम कर रहे थे। अचानक मौसम में बदलाव हुआ और हल्की बारिश होने लगी और तेज गर्जना भी शुरू हो गई। बारिश होते देख खेत में काम कर रहे सभी घर जाने की तैयारी कर रहे थे, उसी समय अचानक गाज गिरी और पांचों उसकी चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही शिवलाल पिता लालबहादुर 25 वर्ष की मौत हो गई। उसका शरीर पूरी तरह से जल गया था। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृतक शिवलाल के भतीजे शुभम पिता राजपाल और काजल पिता रूपनारायण भी अम्बिकापुर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आकाशीय बिजली से मृत काजल के भाई विनोद पिता रूपनारायण छह वर्ष और राजपाल पिता लालबहादुर 35 वर्ष बुरी तरह से झुलस गए हंै। इन दोनों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है वहीं एक अन्य घटना में पड़ोस के ग्राम चौरा के नवापारा में चमेली पिता शंकर गोंड़ (18 वर्ष) की मौत हो गई। मृतका मवेशी चराने बस्ती के नजदीक जंगल गई थी। उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और वह चपेट में आ गई। चार लोगों की मौत से गाँव में शोक का माहौल हो गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news