रायगढ़

लैलूंगा व्यवसायी दंपत्ति की हत्या मामले में चार नाबालिगों सहित 5 गिरफ्तार, पुलिस की कहानी पर परिजनों को भरोसा नहीं
27-Sep-2021 8:13 PM
लैलूंगा व्यवसायी दंपत्ति की हत्या मामले में चार नाबालिगों सहित 5 गिरफ्तार, पुलिस की कहानी पर परिजनों को भरोसा नहीं

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 सितंबर। जिले के लैलूंगा में 3 दिन पहले कांग्रेस नेता और व्यवसायी मदन मित्तल तथा उनकी पत्नी अंजू मित्तल की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार नाबालिग हैं। घटना के मास्टरमाइंड को फरार बताया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि व्यवसायी और कांग्रेस के एल्डरमैन मदन मित्तल (55 वर्ष) और उनकी पत्नी अंजू मित्तल (50 वर्ष) की पत्थलगांव रोड स्थित उनके निवास पर 22-23 सितंबर की रात में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से ना केवल लैलूंगा बल्कि पूरे रायगढ़ जिले में सनसनी फैली हुई है।

आज पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक 6 लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। इन लोगों ने नगद रुपए चुराए थे हालांकि गहने उनके हाथ नहीं लगे। इनसे 80 हजार रुपए बरामद हुए हैं शेष राशि को इन्होंने खर्च कर देने की बात कही है। पुलिस ने  जिन 5 लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें से चार नाबालिग हैं। नाबालिगों को सुधार गृह भेजा जा रहा है जबकि बालिग अक्षय प्रधान को रिमांड पर लिया जा रहा है।

पुलिस ने बताया है कि घटना की रात आरोपी घर के पीछे के दरवाजे के ऊपर बने रोशनदान की जाली को काटकर चोरी की नीयत से भीतर घुसे । दंपती के जाग जाने के कारण उन्होंने दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी।

एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस की कई टीमें संदिग्धों की खोज कर रही थी। पता चला कि पास के ही चखना सेंटर में उसी रात एक और चोरी हुई है। वहां से इन्हीं आरोपियों ने गुटखा, सिगरेट, कोल्ड ड्रिंक्स और कुछ नकदी की चोरी की है। मदन मित्तल के घर के पास ढेर सारे गुटखा के पाउच और रैपर मिलने पर इन आरोपियों से पूछताछ की गई। तब उन्होंने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।

आरोपियों ने बताया कि वे अलमारी खोलकर रुपयों का बैग निकाल रहे थे, इसी बीच महिला अंजू जाग गई। तब उन्होंने महिला का तकिया दबाकर और पुरुष का गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद वे दरवाजे के रास्ते से भाग निकले। बेड को संदीप उर्फ कोंदा ने पकड़ रखा था। आपस में इन्होंने रुपए बांटे और बैग से कुछ रकम अपने पास रखकर वहां से भाग निकला।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभिषेक मीणा, एएसपी लखन पटले तथा एसडीओपी धर्मजयगढ़ दीपक मिश्रा ने कहा कि मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा ताकि पूरी जानकारी सामने आ सके।

दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने सवाल उठाया है कि गुटखा और चखना चुराने वाले नाबालिग आरोपी इस गंभीर घटना को अंजाम कैसे दे सकते हैं? उन्होंने मांग क है कि मुख्य आरोपी को तत्काल खोज कर गिरफ्तार किया जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news