कोण्डागांव

आजादी अमृत महोत्सव: स्वयंसेवकों ने निकाली रैली, स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम
27-Sep-2021 8:45 PM
   आजादी अमृत महोत्सव: स्वयंसेवकों ने निकाली रैली, स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 27 सितंबर। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से नगर के एनसीसी मैदान से एनएसएस के 350 स्वयंसेवकों ने जयस्तंभ चौक तक 25 सितंबर को फ्रीडम रन रैली निकाली। इसके बाद जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यहां मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विकल मने, साथी समाज सेवी संस्था कुम्हारपारा के डायरेक्टर भूपेश तिवारी, बाल न्याय बोर्ड के सदस्य आरके जैन, शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. किरण नुरूटी, एनएसएस जिला संगठक शशि भूषण कनौजे नजर आए।

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव में 24सितंबर को राष्ट्रीय सेवा स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुभारंभ विद्यालय परिसर के आस-पास साफ सफाई (श्रमदान) किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि से हाथों ध्वाजारोहण एनएसएस के लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए के साथ एवं माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वयं सेविकाओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। स्थापना दिवस का प्रतिवेदन हरिशंकर नेताम (कार्यक्रम अधिकारी) के द्वारा तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चित्रकला, रंगोली, तात्कालिक भाषण, निबंध सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान एवं सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान प्राचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि, प्राचार्य, शिक्षकों के द्वारा विचार उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व, समाज के लिए समर्पित सेवा, स्वच्छता, अनुशासन, युवाओं को प्रेरित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news