कांकेर

राज्य शालेय क्रीड़ा स्पर्धा शुरू, साढ़े 5 सौ खिलाड़ी लेंगे भाग
28-Sep-2021 8:50 PM
 राज्य शालेय क्रीड़ा स्पर्धा शुरू, साढ़े 5 सौ खिलाड़ी लेंगे भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 28 सितंबर। 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में कांकेर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मण्डावी थे। इस प्रतियोगिता में राज्य के सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर सहित सभी पांच जोन के लगभग 550 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

 इस अवसर पर प्रतिभागियों ने मार्चपास्ट किया गया। उद्घाटन अवसर पर श्री मण्डावी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि माता-पिता ही ऐसे पहले गुरू हैं, जिनके कारण हमें मनुष्य का जीवन मिला है, उनका आदर एवं सम्मान करना सीखें। खेल के माध्यम से शरीर का विकास और पहचान बढ़ती है। जिसके कारण संस्कृतिक समरस्ता का ज्ञान भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि खेल भावना से एक दूसरे को पहचान बनाने में सहायक होती है। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि गुरू और माता-पिता के बताई गई राह पर चलकर अपने मंजिल हासिल करें।

राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमन्त कुमार ध्रुव, जनपद पंचायत के अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, नगर पालिका कांकेर की अध्यक्ष सरोज जितेन्द्र ठाकुर, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण कावड़े ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेशचन्द्र श्रीवास्तव ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news