कोरिया

डेढ़ माह से जाति प्रमाण पत्र बनवाने कार्यालय के चक्कर, कलेक्टर से शिकायत
29-Sep-2021 6:45 PM
डेढ़ माह से जाति प्रमाण पत्र बनवाने कार्यालय  के चक्कर, कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 29 सितंबर।
कोरिया जिले के सोनहत के एक परिवार की बेटी को जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटकना पड़ रहा है। कई दिनों से परेशान होने के बाद छात्रा की मां ने कलेक्टर से जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही परेशानियों को लिए शिकायत की है।  

जानकारी के अनुसार सोनहत जनपद अंतर्गत ग्राम अमहर निवासी एक परिवार को अपनी पुत्री के जाति प्रमाण पत्र के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पटवारी के द्वारा पुराने मिसल रिकार्ड मांगा जा रहा है और इसके अभाव में हस्ताक्षर करने से मना किया जा रहा है। जिससे परेशान होकर  कलेक्टर कोरिया केा शिकायत दी गयी और मांग की गयी कि संबंधित हल्का पटवारी को हस्ताक्षर करने के लिए निर्देशित किया गया। 

गौरतलब है कि कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर जिले भर के स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों के आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस कार्य को कलेक्टर कोरिया ने सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा और संबंधित एसडीएम को निर्देशित कर निश्चित समय में सभी विद्यालयों में लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निर्देशित किया गया जिसका सकारात्मक प्रभाव दिखा और इस वर्ष प्रत्येक स्कूलों में भारी संख्या में विद्यार्थियों के जाति निवास व आय प्रमाण पत्र बनाये जा सके है और प्रदेश सरकार भी विद्यार्थियों के लिए उक्त प्रमाण पत्र हेतु नियमों को थोडा शिथिल कर दिया जिसका लाभ विद्यार्थियों केा मिला। इससे अब विद्यार्थियों को उक्त प्रमाण पत्र के लिए कार्यालयों का चक्कर नही काटना पड रहा है।

ग्राम सभा के प्रस्ताव के बाद भी परेशानी
कलेक्टर कोरिया को सौपें गये शिकायत में सोनहत जनपद अंतर्गत ग्राम अमहर निवासी प्रार्थिया नीला कुजूर पति जय किशोर जाति उरॉव ने बताया कि वह अपनी पुत्री आराधना जो कि कक्षा 11वीं में अध्ययनरत है। उसके जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भूमिहीन होने के कारण मिसल रिकार्ड नहीं है, ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत से प्रस्ताव तैयार करवाया और प्रारूप एक दो तीन भरवाया गया लेकिन इसके बाद जब संबंधित हल्का पटवारी के पास आवेदन में हस्ताक्षर करवाने गये तो हल्का पटवारी द्वारा पुराना मिसल रिकार्ड की मांग की जा रही है और इसके अभाव में आवेदन में हस्ताक्षर करने से पटवारी द्वारा मना किया जा रहा है। पटवारी मिशल रिकार्ड मांग रहा है जबकि शासन ने अब यह सुविधा भी दी है कि जिस किसी के पास पुराने भूमि रिकार्ड नही है उनका ग्राम सभा के प्रस्ताव के आधार पर प्रमाण पत्र बनाया जा सकेगा।

डेढ़ माह से लगा रही चक्कर
प्रार्थिया ने कलेक्टर कोरिया को सौंपे अपने शिकायत में बताया कि ग्राम सभा का प्रस्ताव कराने के बाद प्रारूप एक दो तीन पूरा कराया और इसे लेकर पटवारी के पास गयी इसके बाद भी मिसल रिकार्ड की मांग की जा रही है। इसी के चलते प्रार्थिया अपनी पुत्री आराधना के जाति निवास व आय प्रमाण पत्र लिए पटवारी कार्यालय का डेढ़ माह से चक्कर काट रही है। जबकि जो परिवार भूमिहीन है उनके ग्राम सभा के प्रस्ताव के आधार पर जाति प्रमाण पत्र अब बनाये जा रहे है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news