कोरिया

छात्राओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं- कलेक्टर
29-Sep-2021 7:38 PM
  छात्राओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं- कलेक्टर

वन अधिकार पट्टे पर लगेंगे अक्टूबर में मेगा शिविर, 50 हजार केसीसी लक्ष्य की ओर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 29 सितंबर। कोरिया जिले के कलेक्टर श्याम धावड़े ने टीएल की बैठक में जिले भर के आश्रम छात्रावासों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ एक जगह पर जमे लोगों को इधर-उधर करने के साथ नशे के आदी कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जहां प्रभारी से काम चलाया जा रहा है, उनको भी हटाकर नियमित अधीक्षकों को पदस्थ करने का कहा। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने शिक्षा विभाग को जाति निवास, जिला अस्पताल के सीएस को एनआरसी सेंटर और कृषि विभाग को केसीसी बनाने के दिए टारगेट को 15 अक्टूबर तक पूर्ण करने को कहा।

मंगलवार को टीएल की बैठक में कलेक्टर श्याम धावड़े बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील दिखे। उन्होंने कहा कि आश्रम छात्रावासों के आसपास आवारा लोंगो पर नजर रखे, शराब और नशे के सेवन करने वाले कर्मचारियों की शिनाख्त कर उन्हें वहां से हटाएं, साथ ही सभी आश्रम और छात्रावासों में प्रभारियों को हटाने को कहा। एकलव्य के भी प्रभारी अधीक्षक को तत्काल हटाने के उन्होनें निर्देश दिए, साथ ही आश्रम और छात्रावासों में रहने वाली छात्राओं की सुरक्षा की समीक्षा की। उन्होनें कहा कि बेटियां हमारी शान होती है। उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से पूर्व में दिए निर्देशों की समीक्षा की, उन्होंने जिले में भी लगे वाटर एटीएम को लेकर नगरीय निकाय के अधिकारियों को कहा कि वो हर हाल में इन एटीएमों के रखरखाव का जिम्मा लें। वाटर एटीएम को लेकर उनके पास कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लगे एटीएम को पीएचई विभाग को दुरूस्त करने को कहा।

 कलेक्टर श्याम धावड़े ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि जाति निवास के आवेदन कहीं और रह गए हो तो उसे अक्टूबर में लगाए जाने वाले शिविर में जरूर शामिल करें, ज्यादा से ज्यादा छात्रों के जाति निवास बने इसका पूरा ख्याल रखते हुए काम करने का कहा। वहीं जिला अस्पताल के एनआरसी में छोटे छोटे बच्चों के वार्ड में एसी लगाने के निर्देश दिए, उन्होनें कहा जिस तरह से शिशु वार्ड को सुन्दर सजाया गया है वैसा ही एनआरसी को भी सजाया जाए। पूरे अस्पताल में जहां स्वास्थ्य कर्मी काम करते है अच्छी साफ सफाई के निर्देश दिए।

 लगेंगे मेगा शिविर

उन्होंने टीएल की बैठक में बताया कि  विभिन्न विकासखंडो में मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके हर विभाग की उपस्थिति होगी, जो वन अधिकार पट्टे रिजेक्ट हुए उनकी जांच कर उन्हें पट्टे दिए जाएगें, इसके अलावा उन्होनें बताया कि पूर्व में तिरंगा पट्टे बांटा गया था परन्तु उसमें उसका कब्जा कही पर है जमीन कही पर, उसका लाभ नहीं ले वनवासी नही ले पा रहा है, रिकार्ड भी दुरूस्त नही ंहै, अब उसका शिविर में परीक्षण करवाया जाएगा, वनवासी है या काबिज है अब उसको वन अधिकार पट्टा दिया जाएगा।

कृषि विभाग लगा रहा है जोर

कलेक्टर श्याम धावड़े की पहल पर 50 हजार केसीसी बनाए जाने का टारगेट कृषि विभाग को दिया गया है, और कृषि विभाग के बेहतर प्रयास से अब तक जगभग 32 हजार केसीसी बन चुके है, कलेक्टर ने टीएल बैठक में कृषि विभाग के उपसंचालक से कहा कि 15 अक्टूबर तक हर हाल में 50 हजार का लक्ष्य पूरा करना है।

गौरतलब है कि अभी तक जिले में मात्र 38000 किसानों के पास ही केसीसी था, जबकि किसानों की संख्या लाखों में है, वहीं इसमें पशुपालक, रेशम पालक, मछली पालक का भी केसीसी बनाया जाना चाहिए था, जो आज तक नहीं बना है, कलेक्टर ने किसानों के साथ पशुपालक, रेशम पालक, मछली पालकों का भी केसीसी बनाए जाने के निर्देश दिए है, ताकि केसीसी का लाभ उन्हें मिल सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news